रविवार दोपहर एक बजे के बाद ताजमहल के दीदार को आए सैकड़ों सैलानियों की हसरत अधूरी रह गई। उन्हें ताजमहल देखे बिना ही लौटना पड़ा। दोपहर के स्लॉट की पूरी 2500 टिकटें बुक हो जाने के कारण जो पर्यटक एक बजे के बाद टिकट बुकिंग करना चाह रहे थे उन्हें टिकट नहीं मिल पाया। ऐसे में वह ताजमहल में प्रवेश नहीं कर पाए। ऑनलाइन टिकट बुकिंग की वेबसाइट पर स्पष्ट लिखकर आने लगा कि सभी टिकट बुक हो चुके हैं। ऐसे सैकड़ों सैलानियों को निराश होकर लौटना पड़ा। पर्यटन उद्यमियों ने शनिवार और रविवार को ताजमहल पर पर्यटकों की संख्या में इजाफा करने की मांग की है।