आगरा के टीला माईथान में धर्मशाला के बेसमेंट में खुदाई के दौरान हुए हादसे के बाद क्षेत्र के व्यापारियों की भी मुसीबतें बढ़ गई हैं। घटिया से बेलनगंज की तरफ का रास्ता 5 दिनों से बंद पड़ा है। इससे सभी दुकानदार परेशान हैं। यहां ग्राहक आना तो दूर माल तक नहीं पहुंच पा रहा है। ऐसे में व्यापारियों ने पुलिस से रास्ता खुलवाने की मांग की है।
सिटी स्टेशन रोड पर 80 से अधिक फर्नीचर की दुकानें और कारखाने हैं। यहां निर्माण से लेकर सामान की बिक्री होती है। रायबहादुर विशंभर नाथ धर्मशाला में हादसे के बाद इस मार्ग को बंद कर दिया गया है। कभी धरना-प्रदर्शन हो रहा है तो कभी मिट्टी डालने का काम। शादियों का सीजन है। व्यापारियों ने दुकानों में माल भर रखा है। मार्ग बंद होने का असर बिक्री पर पड़ा है। किसी के ध्यान न देने से व्यापारी परेशान हैं।
सिटी स्टेशन रोड पर 80 से अधिक फर्नीचर की दुकानें और कारखाने हैं। यहां निर्माण से लेकर सामान की बिक्री होती है। रायबहादुर विशंभर नाथ धर्मशाला में हादसे के बाद इस मार्ग को बंद कर दिया गया है। कभी धरना-प्रदर्शन हो रहा है तो कभी मिट्टी डालने का काम। शादियों का सीजन है। व्यापारियों ने दुकानों में माल भर रखा है। मार्ग बंद होने का असर बिक्री पर पड़ा है। किसी के ध्यान न देने से व्यापारी परेशान हैं।