हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत और अन्य सैन्य अधिकारियों को आगरा के लोगों ने नमन किया। शहर में गुरुवार शाम को जगह-जगह कैंडिल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गईं। विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान समेत अन्य अधिकारियों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई। शहीद विंग कमांडर का पार्थिव शरीर आज आगरा पहुंचेगा।
अटल चौक पर दी गई श्रद्धांजलि
अटल चौक सेवा समिति व भाजपा छावनी मंडल की ओर से आगरा कैंट स्थित अटल चौक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। लीडर्स आगरा की ओर से शहीद स्मारक पर जांबाजों को श्रद्धांजलि दी गई। दो मिनट का मौन रखा गया। वॉयस ऑफ एक्स सर्विसमैन सोसाइटी के राष्ट्रीय संयोजक बीर बहादुर सिंह ने कहा कि जनरल बिपिन रावत की शहादत से देश की रक्षा प्रणाली को नुकसान हुआ है। थिंककार्ट सर्विसेज संस्थान की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया। एयरफोर्स के जवान भी शोक सभा में शामिल हुए। रावी इवेंट्स की ओर से सूर्य नगर स्थित कार्यालय में श्रद्धांजलि दी गई। दो मिनट का मौन रखा गया।
अटल चौक पर दी गई श्रद्धांजलि
अटल चौक सेवा समिति व भाजपा छावनी मंडल की ओर से आगरा कैंट स्थित अटल चौक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। लीडर्स आगरा की ओर से शहीद स्मारक पर जांबाजों को श्रद्धांजलि दी गई। दो मिनट का मौन रखा गया। वॉयस ऑफ एक्स सर्विसमैन सोसाइटी के राष्ट्रीय संयोजक बीर बहादुर सिंह ने कहा कि जनरल बिपिन रावत की शहादत से देश की रक्षा प्रणाली को नुकसान हुआ है। थिंककार्ट सर्विसेज संस्थान की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया। एयरफोर्स के जवान भी शोक सभा में शामिल हुए। रावी इवेंट्स की ओर से सूर्य नगर स्थित कार्यालय में श्रद्धांजलि दी गई। दो मिनट का मौन रखा गया।