चंबल के घड़ियाल 200 किमी से ज्यादा का सफर कर अपने ठिकाने पर लौट आए हैं। इन घड़ियालों ने चंबल की बाढ़ में बसई डांग (धौलपुर, राजस्थान) से भरेह (इटावा) तक करीब 210 किमी का सफर तय किया। मद्रास क्रोकाडाइल बैंक ट्रस्ट के शोधार्थियों ने रेडियो सिग्नल के जरिये उनकी गतिविधियों को ट्रैक किया है।