लंबी प्रतीक्षा के बाद ठाकुर बांकेबिहारी अब भक्तों को दर्शन देने जा रहे हैं। नवरात्र के पहले दिन से भगवान बांकेबिहारी के पट भक्तों के लिए खोलने का निर्णय लिया गया है।
बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए मंदिर प्रबन्धक मुनीष शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण बांकेबिहारी मंदिर पिछले करीब छह माह से बंद था। इसी दौरान मंदिर की दीवार और फर्श बैठने के बाद आईआईटी इंजीनियर और पुरातत्व विशेषज्ञों की देखरेख में मंदिर की मरम्मत कराई गई है। यह कार्य जारी है, जिसके 16 अक्तूबर तक पूर्ण होने की पूर्ण सम्भावना है।
मंदिर सेवायतों के साथ मंदिर प्रबंधन ने नवरात्र में मंदिर के दर्शन खोलने का फैसला किया है।
17 अक्तूबर से बांकेबिहारी के पट आम भक्तों के लिए खोल दिये जाएंगे। मुनीष शर्मा ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा, जिसे लेकर तैयारियां की जाएंगी।
गुरुवार से दर्शन देंगे श्रीराधा दामोदर
वृंदावन के सप्त देवालयों में शामिल श्री राधा दामोदर मंदिर को भी खोलने का फैसला किया गया है। श्री गोविंद देव मंदिर एक अक्तूबर से खुल जाएगा। श्री गोविंद देव मंदिर के दर्शन पहले ही खोल दिये गए हैं।