68500 सहायक अध्यापक भर्ती में कटआफ घटाने और रिक्त पदों को भरे जाने की मांग को लेकर विधानसभा का घेराव कर रहे अभ्यर्थियों की पुलिस से कई बार झड़प हुई। गुस्साये पुलिसकर्मियों ने अभ्यर्थियों पर जमकर लाठियां बरसाई। प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा।
लाठीचार्ज में एक दर्जन से ज्यादा प्रदर्शनकारी चोटिल हुये। कई अभ्यर्थियों के सिर फट गये जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। भगदड़ में कई अभ्यर्थी बेहोश भी हो गए।प्रदर्शन में शामिल कई अभ्यर्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
उत्तर प्रदेश बीटीसी प्रशिक्षु शिक्षक संघ 68500 शिक्षक भर्ती के बैनर तले प्रदर्शनकारी अलग-अलग टोलियों में विधानसभा के सामने एकत्र हुए। प्रदर्शनकारियों की अगुवाई कर रहे आदित्य पांडेय संघर्षी ने कहा कि सरकार का खामियाजा बीटीसी अभ्यर्थियों को भुगतना पड़ रहा है।
68500 सहायक अध्यापक भर्ती के विज्ञापन में न्यूनतम अहर्ता 40 से 45 प्रतिशत थी लेकिन बाद में सरकार ने इसे घटाकर 30 से 33 प्रतिशत किए जाने का घोषणा की थी।
जिसे ध्यान में रखकर सभी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी लेकिन परीक्षा परिणाम 40 से 45 प्रतिशत अहर्ता के आधार पर जारी किया गया जिसके चलते कई अभ्यर्थी परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो सके।