राजधानी लखनऊ के एक प्रसिद्घ लोहिया पुल का एक हिस्सा भरभराकर ढह गया, जिससे अफसरों में हड़कंप मच गया। मौके पर डीएम राजशेखर व एसएसपी मंजिल सैनी पहुंचीं।
जब ये हिस्सा ढहा तो उस वक्त वहां कोई वाहन नहीं था, इसलिए कोई भी हताहत नहीं हुआ।
...लेकिन लोगों के लिए यह कौतूहल का विषय जरूर बन गया।
कुछ देर बाद पुल पर जाम लग गया। हालांकि गाड़ियों की आवाजाही व बढ़ती भीड़ से यह गड्ढा और चौड़ा हो गया।
बताया जा रहा है कि गोमती रिवर फ्रंट परियोजना के लिए बनाई जा रही रिटेनिंग वॉल के निर्माण में बरती गई लापरवाही के कारण पुल का हिस्सा ढह गया।