सूबे की राजनीति में पूरी तरह सक्रिय होने की खबरों के बीच प्रियंका वाड्रा सोमवार को अचानक अपनी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचीं।
वयोवृद्ध कांग्रेसी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सहयोगी रहे उमाशंकर मिश्र के निधन की खबर सुनकर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचीं। इस दौरान उन्हें बारिश की वजह से रास्ते में भरे पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ा।
मूलरूप से सतांव ब्लॉक क्षेत्र के सुल्तानपुर खेड़ा गांव के रहने वाले कांग्रेस जिलाध्यक्ष उमाशंकर मिश्र (93) घंटाघर चौराहे पर परिवार समेत रहते थे।
उमाशंकर मिश्रा से गहरा लगाव होने के कारण प्रियंका की भी आंखें भर आईं। अंतिम यात्रा में प्रियंका वाड्र्रा समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे। डलमऊ गंगाघाट पर शाम को उनका अंतिम संस्कार हुआ।