जम्मू-कश्मीर के रहने वाले सीआरपीएफ के जवान राकेश्वर सिंह को नक्सलियों द्वारा अगवा करने के बाद उनको रिहा कराने की मांग को लेकर उनके परिजनों और स्थानीय लोगों द्वारा जम्मू-अखनूर हाईवे को बंद कर दिया गया है। उनके परिवार का आरोप है कि वह जब भी सीआरपीएफ के अधिकारियों से बात करने की कोशिश करते हैं उन्हें यह कहकर टाल दिया जाता है कि वह किसी कांफ्रेंस में हैं या फिर किसी उच्च स्तर की बैठक में हैं।