लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Target Killing: पंचतत्व में विलीन कश्मीरी पंडित पूरण कृष्ण भट, जम्मू के बनतालाब में हुआ अंतिम संस्कार

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: kumar गुलशन कुमार Updated Sun, 16 Oct 2022 12:15 PM IST
target killing kashmir shopian kashmiri pandit puran bhatt Funeral held in Jammu Bantalab
1 of 5
कश्मीर संभाग के शोपियां में आतंकी गोली का शिकार हुए कश्मीर पंडित पूरण कृष्ण भट्ट का अंतिम संस्कार आज जम्मू के बनतालाब में किया गया। उन्हें उनके बड़े भाई के बेटे शुभम ने मुखागनि दी। वह शहर जम्मू के मुट्ठी स्थित घर में अपनी पत्नी और दो बच्चे संग रहते थे। तीन दिन पहले ही वह जम्मू से शोपियां अपने सेब के बगीचे की देखरेख के लिए गए थे। शनिवार देर रात पूरण कृष्ण का शव मुट्ठी पहुंचा।
target killing kashmir shopian kashmiri pandit puran bhatt Funeral held in Jammu Bantalab
2 of 5
विज्ञापन
पूरण भट के रिश्तेदारों ने बताया कि वह शोपियां में ही रहते थे। 2020 में कोविड फैलने के बाद पत्नी और बच्चों के साथ जम्मू आया था। इसके बाद शोपियां आना-जाना लगा रहता था। उनकी अंतिम विदाई में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जम्मू संभाग के  डिविजनल कमिश्नर रमेश कुमार, एडीजीपी मुकेश सिंह, डीआईजी विवेक गुप्ता, जम्मू उपायुक्त अवनि लवासा, एसएसपी जम्मू भी मौजूद रहे।

Kashmiri Pandit Target Killing: मां का बेटा गया, पत्नी का सुहाग उजड़ा, सरकार और आतंकियों का क्या बिगड़ा
विज्ञापन
target killing kashmir shopian kashmiri pandit puran bhatt Funeral held in Jammu Bantalab
3 of 5
जिस कश्मीर को खून से सींचा, वो कश्मीर हमारा है- पूरण भट्ट की अंतिम विदाई में लगे नारे

जम्मू के बनतालाब में कश्मीर पंडित पूरण कृष्ण भट्ट के अंतिम संस्कार के दौरान लोगों ने पाकिस्तान और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। साथ ही लोगों ने 'जिस कश्मीर को खून से सींचा, वो कश्मीर हमारा है' का भी नारा दिया। अंतिम संस्कार में शामिल लोगों ने कहा कि घाटी में रह रहे लोगों को पूरी सुरक्षा दी जानी चाहिए। साथ ही पूरण भट्ट के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो कश्मीर पंडित और डोगरा कर्मचारी घाटी से बाहर तैनाती की मांग कर रहे हैं, सरकार को उनकी मांग को पूरा करना चाहिए। लोगों ने डिव कॉम जम्मू रमेश कुमार से मांग करते हुए कहा कि वह सात दिन के भीतर पूरण भट्ट की पत्नी को सरकारी नौकरी दें और साथ उनके परिवार को पचास लाख रुपये दिए जाने चाहिए। 
target killing kashmir shopian kashmiri pandit puran bhatt Funeral held in Jammu Bantalab
4 of 5
विज्ञापन
मानवता और शांति के दुश्मनों ने शनिवार को एक और घर उजाड़ दिया। पूरण भट के दो बच्चे हैं, जिनमें लड़का पांचवीं और लड़की सातवीं कक्षा में पढ़ती है। पति की हत्या की खबर सुनकर पत्नी और बच्चे सदमे में हैं। मृतक के घर में मौजूद लोगों ने कहा कि लक्षित हत्याएं रोकने के लिए सरकार कुछ नहीं कर रही है।

उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडित मर रहे हैं और सरकार सिर्फ ट्वीट कर रही है। अब समय आ गया कि सरकार को कठोर कदम उठाने होंगे। मृतक के रिश्तेदारों को सांत्वना देने के लिए मंडलायुक्त जम्मू रमेश कुमार, एडीजी पुलिस मुकेश सिंह, डीसी अवनी लवासा व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित राजनीतिक दलों के लोग भी पहुंचे।

Target Killing: शोपियां में कश्मीरी पंडित की हत्या के बाद प्रदेश भर में उबाल, देर रात तक सड़कों पर प्रदर्शन
विज्ञापन
विज्ञापन
target killing kashmir shopian kashmiri pandit puran bhatt Funeral held in Jammu Bantalab
5 of 5
विज्ञापन
श्रीनगर: पूरण कृष्ण भट्ट को दी श्रद्धांजलि, डिव कॉम ने कहा- आतंकवाद खत्म होने के कगार पर

श्रीनगर के इंद्रा नगर में कश्मीरी पंडितों ने पूरण कृष्ण को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कश्मीर संभाग के डिविजनल कमिश्नर पीके पोल भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि निर्दोष व्यक्ति की हत्या की वह घोर निंदा करते हैं। यह कायराना हरकत है। पूरा प्रशासन और स्थानीय नागरिक इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं। डिव कॉम ने कहा कि कश्मीर घाटी में आतंकवाद खत्म होने के कगार पर है। बहुत कम ही नए युवा इसमें शामिल हो रहे हैं।

Kashmiri Pandit Target Killing: इनपुट के बावजूद हमला बड़ी सुरक्षा खामी, पूरण भट की हत्या के बाद आक्रोश
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed