{"_id":"634af28ef9083f5d2f44a2b0","slug":"protests-across-the-state-after-the-target-killing-of-kashmiri-pandit-puran-krishna-bhat-in-shopian","type":"story","status":"publish","title_hn":"Target Killing: शोपियां में कश्मीरी पंडित की हत्या के बाद प्रदेश भर में उबाल, देर रात तक सड़कों पर प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Target Killing: शोपियां में कश्मीरी पंडित की हत्या के बाद प्रदेश भर में उबाल, देर रात तक सड़कों पर प्रदर्शन
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू/श्रीनगर
Published by: विमल शर्मा
Updated Sun, 16 Oct 2022 02:39 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Kashmiri Pandit Pooran Krishna Bhat Target Killing Case: बर्बरतापूर्ण हमले के बाद घाटी में एक बार फिर दहशत का माहौल बन गया है। कश्मीरी पंडित समुदाय के लोगों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि हर बार कश्मीरी पंडितों और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है।
टारगेट किलिंग के शिकार पूरण कृष्ण भट्ट के पार्थिव शरीर को ले जाते परिजन
- फोटो : अमर उजाला
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों ने एक बार फिर कश्मीरी पंडित की हत्या कर दी। जिले के चौधरी गुंड इलाके में शनिवार को आतंकियों ने कश्मीरी पंडित पूरण कृष्ण भट को उस समय गोली मार दी जब वह घर के बाहर अपने बगीचे की तरफ जा रहे थे।
हमले को अंजाम देकर आतंकी फरार हो गए। घायल पूरण भट को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस घटना की निंदा की है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस लक्षित हत्या की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन कश्मीर फ्रीडम फाइटर (केएफएफ) ने ली है।
इस बर्बरतापूर्ण हमले के बाद घाटी में एक बार फिर दहशत का माहौल बन गया है। कश्मीरी पंडित समुदाय के लोगों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि हर बार कश्मीरी पंडितों और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन सरकार उनकी सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही।
इस आतंकी हमले के बाद न केवल शोपियां, बल्कि जम्मू संभाग के साथ घाटी में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए गए। मध्य कश्मीर के बडगाम जिले की शेखपोरा कश्मीरी पंडित कॉलोनी में लोग सड़कों पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
गुस्साए लोगों ने दक्षिण कश्मीर की वेसू पंडित कॉलोनी के बाहर भी नेशनल हाईवे जाम कर दिया। इस घटना के बाद घाटी में कश्मीरी पंडित कॉलोनियों के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। उधर, आतंकवादी संगठन कश्मीर फ्रीडम फाइटर (केएफएफ) ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करते हुए इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
आतंकी संगठन से जुड़े वसीम मीर की ओर से जारी बयान में लिखा है, उनके संगठन ने चौधरी गुंड (शोपियां) में हमले को अंजाम दिया।
मामले की गहनता से की जा रही जांच : डीआईजी
जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीआईजी सुजीत कुमार ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि कश्मीरी पंडित पूरण भट की हत्या हुई है। इस मामले की गहनता से तहकीकात की जा रही है। केएफएफ ने हमले की जिम्मेदारी ली है, लेकिन अभी इस बारे में पक्के तौर पर कुछ नहीं कह सकते, जांच जारी है। उन्होंने कहा, हमले के दौरान एक गार्ड भी मौके पर था। प्राथमिक जांच में प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह सामने आया है कि हमला करने वाला एक ही आतंकी था, जो घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।
शोपियां में पूरन कृष्ण भट पर हमला कायराना हरकत है। शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि इस घटना को अंजाम देने वालों और आतंकवादियों की मदद करने वालों को कड़ा दंड दिया जाएगा। -मनोज सिन्हा, उप राज्यपाल
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।