नियंत्रण रेखा पर बर्फबारी के चलते घुसपैठ करने में विफल आतंकी अब अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ की फिराक में हैं। इसके लिए आईएसआई हथकंडे अपनाते हुए रेकी करवा रही है। मंगलवार को पाकिस्तानी रेजरों ने भारतीय सीमा में ड्रोन भेजकर बंईं नाले की रेकी करनी चाही थी, लेकिन बीएसएफ जवानों की मुस्तैदी से उनके नापाक इरादे पूरे नहीं हो पाए। बंई नाले से पहले भी घुसपैठ हो चुकी है।