शहर में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रहेगी। शहर के मंदिर दुल्हन की तरह सज गए हैं। बाजारों में रौनक छाई हुई है। सोमवार को मंदिरों में भगवान श्री कृष्णा की पूजा-अर्चना के साथ अभिषेक किया जाएगा। कोरोना महामारी के चलते पिछले वर्ष मंदिरों में जन्माष्टमी पर्व सादगी से मनाया गया था, लेकिन इस बार कोरोना प्रकोप थमने के बाद लोग मंदिरों में कोविड एसओपी के तहत कान्हा के दर्शन कर सकेंगे। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर शहर के इस्कान मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम होंगे। इसमें भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना, कथा वाचन और अभिषेक होगा। मंदिर प्रबंधक कमेटी की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। मंदिर को रंगबिरंगी लाइटों से सजाया गया है। इसके साथ रघुनाथ मंदिर और श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में जन्माष्टमी पर धार्मिक कार्यक्रम होंगे। इस्कान मंदिर में जन्माष्टमी पर होने वाले कार्यक्रम का फेसबुक पर लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। मंदिर प्रबंधक कमेटियों के सदस्यों ने कहा कि कोविड एसओपी का पालन करवाने के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं।