हरियाणा के सोनीपत के कुंडली की लांडा कॉलोनी में 13 साल पहले महिला की हत्या करने के मामले में भगौड़े चाचा ससुर को सीआईए-1 की टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी साधु का भेष बनाकर छिपता घूम रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। गिरफ्तार आरोपी मूलरूप से मध्य प्रदेश के जिला भिंड के गांव अहरोली घाट का रहने वाला विष्णु है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस मामले में आरोपी से गहनता से पूछताछ करेगी। पुलिस मामले में महिला के पति व देवर को पहले गिरफ्तार कर चुकी है और सास की मौत हो चुकी है।
मूलरूप से मध्य प्रदेश के जिला भिंड के गांव भरौली व घटना के समय नरेला रोड प्याऊ मनियारी निवासी धीरज ने 19 जुलाई, 2010 को कुंडली थाना पुलिस को बताया था कि वह फरीदाबाद की कंपनी में कार्यरत है। उनकी बहन रचना की शादी कुंडली की लांडा कॉलोनी में रहने वाले मोहित संग वर्ष 2007 में की थी। शादी के बाद से उसकी बहन का पति मोहित, सास ओमा देवी, देवर दलीप व चाचा ससुर विष्णु दहेज के लिए परेशान करने लगे थे। कभी बाइक तो कभी व्यापार करने के नाम पर उसकी बहन को मायके से पैसे लेकर आने को कहते थे।
मूलरूप से मध्य प्रदेश के जिला भिंड के गांव भरौली व घटना के समय नरेला रोड प्याऊ मनियारी निवासी धीरज ने 19 जुलाई, 2010 को कुंडली थाना पुलिस को बताया था कि वह फरीदाबाद की कंपनी में कार्यरत है। उनकी बहन रचना की शादी कुंडली की लांडा कॉलोनी में रहने वाले मोहित संग वर्ष 2007 में की थी। शादी के बाद से उसकी बहन का पति मोहित, सास ओमा देवी, देवर दलीप व चाचा ससुर विष्णु दहेज के लिए परेशान करने लगे थे। कभी बाइक तो कभी व्यापार करने के नाम पर उसकी बहन को मायके से पैसे लेकर आने को कहते थे।