फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता इरफान खान का बुधवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। अभिनेता इरफान के निधन की जानकारी मिलते ही उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई। बेजोड़ अभिनय के बूते प्रशंसकों के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता इरफान खान की यादें बनारस से भी जुड़ी हुई हैं।
6 साल पहले 18 दिसंबर 2014 में फिल्म पीकू की शूटिंग के सिलसिले में इरफान खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण बनारस पहुंची थीं। यहीं शिवाला के चेतसिंह घाट की सीढ़ियों पर इरफान ने कई दृश्य फिल्माए थे।
लंच बॉक्स, तलवार, मदारी, हैदर, पान सिंह तोमर, अंग्रेजी मीडियम, हिंदी मीडियम में अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवाने वाले इरफान खान की बॉलीवुड में अलग पहचान थी। इरफान ने कुछ हॉलीवुड की भी फिल्में की।
जुरासिक पार्क, द अमेजिंग स्पाइडरमैन में इरफान के अभिनय को खूब सराहा गया था। फिल्म पीकू शूटिंग के दौरान बनारस के घाटों और गंगा की लहरों पर नौका विहार का आनंद लेने वाले इरफान खान को यहां की कचौड़ी और जलेबी काफी पसंद आई थी।
बता दें कि मंगलवार को अस्पताल से इस बात की जानकारी सामने आई थी कि इरफान खान की हालत आंतों में दर्द और सूजन के कारण थोड़ी बिगड़ गई थी। इसके साथ ही अभिनेता को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। इसके साथ ही ये भी बताया जा रहा था कि अभिनेता की तबीयत में पहले से सुधार है। इस बीच अब शूजित सरकार ने इस बात की जानकारी दी है कि बुधवार को अभिनेता का निधन हो गया है। वहीं फिल्म अंग्रेजी मीडियम की टीम ने भी अमर उजाला से बातचीत में इसकी पुष्टि की।