मनोरंजन जगत से रोजाना नई-नई खबरें सामने आती रहती हैं। जिनमें फिल्मों से लेकर सीरीज, गाने, फिल्म के ट्रेलर जैसी एंटरटेनमेंट से जुड़ी अपडेट्स तो होती ही हैं साथ ही कई बार सितारों की निजी जिंदगी से जुड़ी खबरें भी सामने आती हैं। आज जहां शाहरुख खान का नाम सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल हुआ तो 'आरआरआर' के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। तो चलिए फिल्मी रैप के जरिए जानते हैं, मनोरंजन जगत की आज की 10 बड़ी खबरों के बारे में...
एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' आए दिन अपनी सफलता का नया इतिहास लिख रही है। एक तरफ जहां इस फिल्म ने कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं। वहीं, अब इसकी गिनती इस साल की बेहतरीन फिल्मों में भी हो रही है। दरअसल, जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर 'आरआरआर' ने अब साल की बेहतरीन फिल्मों की ग्लोबल सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। इस लिस्ट में 'आरआरआर' ने टॉम क्रूज की 'टॉप गन: मेवरिक' को पीछे छोड़ दिया।
यहां पढ़ें पूरी खबर
RRR: अवॉर्ड की बारिश के बाद RRR को एक और सफलता, 50 बेस्ट फिल्मों की लिस्ट में टॉम क्रूज को भी पछाड़ा
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म पठान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म का गाना बेशर्म रंग खूब चर्चा में है। दरअसल इस गाने में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी और हरे रंग पर सवाल उठाया है। जिसके बाद लगातार फिल्म को लेकर बायकॉट की मांग की जा रही है। लेकिन इन सबके इतर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। अब शाहरुख खान ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक ऐसा दर्द बयां किया है, जिसे सुनने के बाद उनके फैंस भी भावुक हो सकते हैं।
यहां पढ़ें पूरी खबर
Shahrukh Khan: जब कमरा बंद करके बच्चों के साथ फूट-फूटकर रोए थे शाहरुख, कहा- बहुत तकलीफ होती है जब...