बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह को अक्सर अपने किरदारों में प्रयोग करते देखा जाता है। उन्होंने अपने अब तक के करियर में चॉकलेटी बॉय से कॉमेडी मैन और दमदार शासक से खतरनाक खलनायक तक हर भूमिका में खुद को साबित किया है लेकिन अब तक उन्होंने यह सभी किरदार कहानी की मांग के हिसाब से निभाए हैं। हालांकि बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की एक फिल्म ऐसी है, जिसके रीमेक में रणवीर लीड रोल प्ले करना चाहते हैं।
रणवीर सिंह मौजूदा समय अपने अपनी आगामी फिल्म सर्कस को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। रोहित शेट्टी के निर्देशन और मल्टी स्टारर इस फिल्म का जमकर प्रमोशन किया जा रहा है। इसी क्रम में एक बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि किस तरह का किरदार करने से उन्हें डर लगता है और वह अभिनेता गोविंदा द्वारा निभाए गए किस रोल को दोबारा से प्ले करना चाहते हैं।
दरअसल अभिनेता रणवीर सिंह गोविंदा के बहुत बड़े फैन रहे हैं और यहां तक कि वह उनको भगवान की तरह दर्जा देते हैं। एक इवेंट के दौरान उन्होंने खुद ये बात कही थी और गोविंदा के देखते ही उनकी आंखें नम हो गई थीं। अब हाल ही में एक मीडिया हाउस से बात करते हुए इच्छा जाहिर की कि वह गोविंदा की कल्ट कॉमेडी फिल्म 'राजा बाबू' के रीमेक में 'राजा बाबू' की भूमिका अदा करना चाहते हैं। वहीं अभिनेता ने बताया कि अब तक उन्होंने किसी हॉरर फिल्म में काम नहीं किया है। दरअसल वह हॉरर मूवीज देखने से भी डरते हैं, ऐसे में हॉरर उनका जॉनर नहीं है।
अभिनेता ने बात करते हुए कहा कि 'जुड़वा' और 'राजा बाबू' मेरी सबसे पसंदीदा फिल्में हैं, जिन्हें मैंने सबसे ज्यादा बार देखा है। उन्होंने कहा वरुण धवन ये फिल्में करते रहते हैं (गौरतलब है कि जुड़वा 2 में वरुण धवन ने डबल रोल प्ले किया है) इसलिए मैं उनसे कहता रहता हूं कि कुछ भी करना 'राजा बाबू' मत करना, मैं इसे करना चाहता हूं। बता दें कि फिल्म 'राजा बाबू' को वरुण धवन के पिता डेविड धवन द्वारा निर्देशित किया गया था।
बात करें फिल्म 'सर्कस' की तो यह एक फैमिली एंटरटेनर कॉमेडी फिल्म होगी। जिसमें रणवीर सिंह डबल रोल प्ले कर रहे हैं। वहीं इसमें जैकलीन फर्नांडिस, जॉनी लीवर, पूजा हेगड़े, वरुण शर्मा, संजय मिश्रा, सिद्धार्थ जाधव, सुलभा आर्या, मुरली शर्मा, जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। दीपिका और अजय देवगन का भी इस फिल्म में कैमियो रोल है। फिल्म 'सर्कस' की कहानी 1982 में आई फिल्म अंगूर पर बेस्ड है। जिसका निर्देशन फिल्मकार गुलजार ने किया था। यह फिल्म महान नाटककार विलियम शेक्सपियर के नाटक 'कॉमेडी ऑफ एरर्स' पर आधारित है। फिल्म 'सर्कस' 23 दिसंबर 2022 यानी इस शुक्रवार दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए सिनेमाघरों में दस्तक देगी।