आज पूरा देश 73वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा हुआ है। इस दौरान सुबह लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया, जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में अनुच्छेद 370, अनुच्छेद 35ए, तीन तलाक, आतंकवाद, विकास, गरीबी, समेत अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चा की।
तस्वीरों में देखें लाल किले में कैसे मना आजादी का जश्न-
राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को सरकार ने तीन तलाक से मुक्ति दिलाई जिससे उनके अधिकारों की रक्षा की जा सकें। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश की मुस्लिम बेटियां डरी हुई थीं। भले ही वो तीन तलाक की शिकार नहीं बनी हों लेकिन उनके मन में डर रहता था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आजादी के बाद इस बार देश एक निशान-एक संविधान की नीति पर चल रहा है और पूरा देश स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक साथ है।
लाल किले की प्रचीर से उन्होंने देश की जनता से अपील की कि वह प्लास्टिक बैग की जगह झोले या थैले का इस्तेमाल करें। पीएम मोदी ने दो अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर प्लास्टिक बैन की अपील की। उन्होंने देशभर के दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी दुकानों पर बोर्ड लगाएं कि सामान के लिए कृपया अपना थैला साथ लाएं। दुकान पर प्लास्टिक की थैली नहीं मिलेगी।
भाषण खत्म करने के बाद हर बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री ने लाल किले पर बच्चों से मुलाकात की। बच्चे प्रधानमंत्री को देखकर काफी खुश दिखाई दिए। पीएम मोदी वहां मौजूद लोगों के बीच जाकर उनसे भी मिले।
कड़ी सुरक्षा के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी सीधे लोगों के बीच चले गए। वहां मौजूद बच्चों ने प्रधानमंत्री को अपने बीच देख खुशी से हाथ मिलाने लगे। प्रधानमंत्री ने भी जोश के साथ बच्चों से मुलाकात की।