तेज बहादुर की बर्खास्तगी के बाद उनकी पत्नी ने BSF पर अपना गुस्सा उतारा है, शर्मिला ने वीडियो जारी कर देखिए क्या कुछ कहा?
फेसबुक पर वीडियो जारी कर रोटी की जंग छे़ड़ने वाले बीएसएफ जवान तेज बहादुर को बर्खास्त कर दिया गया है। इस पर तेज बहादुर की पत्नी शर्मिला ने अपना गुस्सा सोशल मीडिया के जरिए बयां किया है।
शर्मिला ने वीडियो में कहा है कि, 'मेरे पति को डिसमिस कर दिया गया है। उन्होंने जवानों के हित में ये कदम उठाया था और देश को अपना खाना दिखाया था। अब कोई भी मां अपने बच्चे को भेजेगी क्या?
'ऐसा उन्होंने कौन सा गुनाह किया था जो उनकी 20 साल की सर्विस हो गई थी और उन्हें डिसमिस कर दिया। सरकार को चाहिए था कि उन्हें बाइज्जत घर भेजते।'
शर्मिला ने वीडियो में कहा है कि, 'सरकार ने ये बहुत गलत किया। अब कोई भी मां, कोई भी पत्नी अपने बच्चों को फौज में भेजने से डरेगी।'