भूलकर भी किसी को अपनी ईमेल आईडी न बताएं, वरना अपने ही पैसे से हाथ धो बैठेंगे। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें लाखों रुपये उड़ गए।
चंडीगढ़ स्टूडेंट्स को विदेश भेजने वाली एक कंसल्टेंसी फर्म की ऑनर की ईमेल आईडी हैक कर कमीशन के 62 हजार कनाडियन डॉलर (करीब 32 लाख रुपये) उड़ा लिए गए। फर्म की मालकिन ने अलग-अलग देशों में कॉलेजों से संपर्क किया तो पता चला कि उनका कमीशन कब का भेजा जा चुका है। यह रकम उनके अकांउट में ट्रांसफर की गई है।
फर्म की मालकिन ने अकाउंट नंबर की जांच की तो वह किसी और का निकला। इसके बाद पता चला कि उनकी ईमेल आईडी हैक कर रकम उड़ाई गई। सेक्टर-17 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच साइबर सेल को सौंप दी है। फर्म की मालकिन ने आरोप लगाया है कि उनकी पूर्व महिला कर्मचारी ने अपने पति अरुण कुमार व एक अन्य के साथ मिलकर धोखाधड़ी की है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-17सी स्थित एमएच एडमिशन ओवरसीज के नाम से कंसल्टेंसी चलाने वाली मीनाक्षी बड़थवाल ने कहा है कि वह स्टूडेंट्स को विदेशों में कोर्स/पढ़ाई करने के लिए भेजती हैं। वह यूके, यूएसए, आस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड आदि देशों में मौजूद कॉलेज/यूनिवर्सिटीज में स्टूडेंट्स को पढ़ाई के लिए भेजती हैं। यहां स्टूडेंट्स को भेजने के बाद उन्हें वहां के कॉलेजों से कमीशन मिलता है। मई से लेकर सितंबर 2016 के दौरान उन्होंने कई स्टूडेंट्स को विदेशी कॉलेजों में भेजा था।
इसके बदले में उन्हें जो कमीशन मिलना था, जब वह नहीं मिला तो उन्होंने संबंधित क्लाइंट से संपर्क किया। उन्हें बताया गया कि उनका कमीशन करीब 62 हजार कनाडियन डॉलर कब का भेज चुके हैं। मीनाक्षी ने जांच की तो पता चला कि दिसंबर 2016 से उनकी ईमेल आईडी किसी ने हैक की हुई है। इसके साथ ही उनके सभी क्लाइंट्स को पेमेंट के लिए अपना जर्मनी और बेलारूस के बैंक का अकाउंट नंबर दिया गया है।