पूरे पंजाब में कोरोना वायरस के मद्देनजर बेहद सादगी से ईद मनाई गई। लुधियाना स्थित एतिहासिक जामा मस्जिद में सोमवार को शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी ने सामाजिक दूरी के साथ ईद उल फितर की नमाज अदा करवाई। मुस्लिम भाईचारे को ईद की मुबारकबाद देने के लिए विशेष रूप से लुधियाना के डीसीपी (हेडक्वाटर) अखिल चौधरी, डीसीपी (कानून-व्यवस्था) अश्वनी कपूर, एडीसीपी सचिन गुप्ता, एसीपी सेंट्रल वरियाम सिंह, गुलाम हसन कैसर, शाही इमाम के मुख्य सचिव मुहम्मद मुस्तकीम, जामा मस्जिद पहुंचे।