लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

हादसे ने उजाड़ी खुशियां: घर में दो बरात की पूरी हो चुकी थीं तैयारियां, तीन अर्थियां उठाने से छाया मातम

संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर (हरियाणा) Published by: ajay kumar Updated Sun, 21 Nov 2021 10:31 PM IST
Three killed in road accident in Yamunanagar of Haryana
1 of 5
हरियाणा के यमुनानगर में ट्रैक्टर ट्राली और स्विफ्ट कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा शनिवार की देर रात करीब एक बजे बिलासपुर-साढौरा रोड पर कुराली गांव के समीप हुआ। मृतकों की पहचान गांव बूटगढ़ निवासी मनदीप, हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब के गांव कयारदा निवासी जितेंद्र और कुरुक्षेत्र के गांव बहौली निवासी नवीन के रूप में हुई। रिश्ते में मनदीप के जितेंद्र और नवीन जीजा थे। वहीं घायलों में बूटगढ़ निवासी हिमांशु और अंबाला के गांव भड़ौग निवासी जतिन शामिल हैं। दोनों को उपचार के लिए अंबाला के मुलाना मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है। पुलिस को दिए बयान में गांव बूटगढ़ निवासी हिमांशु ने बताया कि वह बिलासपुर में काम करता है। उसके चाचा रमेश कुमार के बेटे राहुल और मनदीप के भाई संदीप का शनिवार को संयुक्त रूप से मंढा था। मंढा का कार्यक्रम मारवां कलां पैलेस में रखा गया था।
Three killed in road accident in Yamunanagar of Haryana
2 of 5
विज्ञापन
रात को बूटगढ़ गांव में ही डीजे का कार्यक्रम था। यहां से रात करीब साढ़े 12 बजे जितेंद्र की स्विफ्ट कार में सवार होकर साढौरा के ग्रीन वैली रेस्टोरेंट में आराम करने जा रहे थे। कार मनदीप चला रहा था, जबकि उसके साथ वाली सीट पर नवीन बैठा था। पीछे हिमांशु, जितेंद्र व जतिन शर्मा बैठे थे। रात करीब एक बजे जब बिलासपुर-साढौरा रोड पर गांव कुराली के पास पहुंचे, तभी आगे जा रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। इससे उनकी कार ट्रॉली के नीचे घुस गई। 
विज्ञापन
Three killed in road accident in Yamunanagar of Haryana
3 of 5
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद आरोपित चालक ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर फरार हो गया। राहगीरों ने किसी तरह से उन्हें कार से बाहर निकला और परिवार के लोगों को सूचना दी। सूचना मिलते ही मनदीप व हिमांशु के परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और सभी को अंबाला के मुलाना मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया, जहां पर जितेंद्र व मनदीप को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि नवीन को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान रविवार की सुबह उसकी मौत हो गई। बिलासपुर थाना पुलिस ने हादसे में घायल गांव बूटगढ़ निवासी हिमांशु के बयान पर आरोपी ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के खिलाफ केस दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है। 
Three killed in road accident in Yamunanagar of Haryana
4 of 5
विज्ञापन
घर से दो बरात की थी तैयारियां पर उठी तीन अर्थियां
सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत से बूटगढ़ गांव में मातम छा गया। आसपास के गांव का प्रत्येक व्यक्ति मृतक मनदीप के घर सांत्वना देने पहुंचा। इससे पहले परिवार के सदस्यों द्वारा मनदीप के भाई राहुल की बरात ले जाने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। तभी हादसे की सूचना ने सभी को झकझोर दिया। हादसे के बाद मनदीप की पत्नी, मां और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Three killed in road accident in Yamunanagar of Haryana
5 of 5
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि मनदीप के ताऊ के लड़के राहुल व सगे भाई संदीप की शादी तय है। 20 नवंबर को दोनों भाई का संयुक्त रूप से मंढे का आयोजन किया गया था जबकि 21 नवंबर को राहुल और 22 नवंबर को संदीप की बारात थी लेकिन इससे पहले शनिवार की देर रात हादसे में तीन लोगों की मौत के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। मनदीप की शादी लगभग एक वर्ष पूर्व हुई थी, जिसका दो माह का बच्चा भी है। वहीं दुर्घटना में जान गंवाने वाले मनदीप के जीजा जितेन्द्र पौंटा साहिब में एक कंपनी में नौकरी करता था, जबकि दूसरे जीजा नवीन कुमार पीपली में दुकान करते थे। नवीन की शादी लगभग सात वर्ष पूर्व हुई थी। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed