हरियाणवी सिंगर ममता शर्मा की हत्या का मामला सुलझ गया है। पकड़े गए कातिल ने ममता को लेकर भी कई खुलासें किए, देखिए
दरअसल, हरियाणवी सिंगर ममता शर्मा के हत्या के आरोप में ममता के साथी कलाकार मोहित और उसके दोस्त संदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को एसपी पंकज नैन ने बताया कि मोहित ने मनमुटाव के चलते ममता की चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को फेंकने के लिए अपने दोस्त संदीप की मदद ली।
कार्यक्रमों मे आने-जाने के लिए मोहित ही किराये पर गाड़ी लेकर आता था। सख्ती से पूछताछ पर मोहित ने बताया कि वह ज्यादातर अपने पड़ोसी संदीप की गाड़ी को किराये पर लेकर आता था तथा खुद ही गाड़ी चलाता था। ममता शर्मा व उसके बीच कई दिनों से अनबन चल रही थी। ममता शर्मा मोहित को पैसे भी कम देती थी तथा उसे गालियां भी देती थी।
ऐसे की थी हत्या
कई बातों की रंजिश रखते हुए मोहित ने ममता शर्मा से छुटकारा पाने के लिए उसकी हत्या करने का प्लान बनाया। रविवार 14 जनवरी को ममता का गोहाना में एक प्रोग्राम था। वह मोहित के साथ कलानौर से कार में निकली। रास्ते में ही दोनों का झगड़ा हो गया। मोहित ने चाकू से ममता की गर्दन पर चार वार किए। इससे ममता की मौत हो गई। यह घटना कलानौर मोड़ की है।
शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने अपने दोस्त संदीप को फोन किया और घटनास्थल पर बुला लिया। मोहित ने संदीप को किसी तरह से शव को कहीं फेंकने के लिए मना लिया। इसके बाद दोनों शव को लेकर रोहतक के बनियानी में पहुंचे और गन्ने के खेत में शव फेंक दिया।