कालेधन के काले कुबेरों के तार अब हेरोइन तस्करों से भी जुड़ने लगे हैं। यहां कुछ ऐसा ही हुआ है। देखिए
मामला पंजाब के अमृतसर का है, यहां काउंटर इंटेलिजेंस सेल ने 5 किलो 600 ग्राम हेरोइन और करीब 15.99 लाख की करेंसी के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई करेंसी में 12 लाख के नए नोट शामिल हैं।
काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर के आईजी एमएफ फारुकी ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि शनिवार को टीम ने कारज सिंह काजी, मलकीत सिंह और जसविंदर सिंह जस्सा निवासी गांव गुलामीवाला, हरिके जिला फिरोजपुर को गिरफ्तार किया।
तलाशी में तीनों से 600 ग्राम हेरोइन और 12 लाख की नई करेंसी समेत 15 लाख 49 हजार 100 रुपये बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि आरोपी होंडा सिटी कार पटाखा मार्केट चमरंग रोड के बीच सुविधा सेंटर के बाहर पार्क कर अपने साथी का इंतजार कर रहे थे। वहीं से इन सबको गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं, दूसरे मामले में काउंटर इंटेलिजेंस सेल ने पांच किलो हेरोइन और 50 हजार की भारतीय करेंसी समेत एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है।