कार में कंकाल बने 4 युवक, कलेजा कंपा देंगी तस्वीरें
दिल्ली के रहने वाले 4 युवकों की हत्या के बाद उनके शवों को कार में डालकर जला दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों के कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भिजवाया। मरने वाले तीन युवक दिल्ली के गांव मितराऊ और एक समसपुर का रहने वाला था। ये हृदयविदारक वारदात हरियाणा के बहादुरगढ़ जिले के थाना सदर क्षेत्र के गांव ईस्सरहेड़ी में बुधवार रात हुई।
कार में कंकाल बने 4 युवक, कलेजा कंपा देंगी तस्वीरें
आग में शव पूरी तरह से कंकाल बन चुके थे, कार भी पूरी तरह से जल गई थी। पुलिस ने कार की चेसिस नंबर के आधार पर जांच की तो पता चला कि यह कार दिल्ली के गांव छावला निवासी हरीश के नाम पंजीकृत है। हरीश ने यह गाड़ी कुछ दिन पहले मितराऊ के संदीप को बेच दी थी।
कार में कंकाल बने 4 युवक, कलेजा कंपा देंगी तस्वीरें
पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार की सुबह ईस्सरहेड़ी गांव के जलघर के पास एक इटियोस गाड़ी में दो युवकों के कार में जलकर मरने की सूचना मिली थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कार की डिग्गी में भी दो कंकाल बरामद हुए। इससे स्पष्ट हो गया कि चारों युवकों की कहीं और हत्या करके यहां जलाया गया है।
कार में कंकाल बने 4 युवक, कलेजा कंपा देंगी तस्वीरें
पुलिस की जांच में मरने वालों की शिनाख्त दिल्ली के मितराऊ गांव निवासी 27 वर्षीय मनीष उर्फ सोनू, 35 वर्षीय सुधीर, 34 वर्षीय संदीप और दिल्ली के ही समसपुर निवासी 16 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है।
कार में कंकाल बने 4 युवक, कलेजा कंपा देंगी तस्वीरें
डीएसपी बहादुरगढ़ कप्तान सिंह कहते हैं कि इन युवकों की हत्या कहीं और करके शवों को यहां लाकर जलाया गया है। मरने वाले सभी दिल्ली के हैं और बुधवार रात से लापता थे। ऐसे में दिल्ली पुलिस भी अपने स्तर पर छानबीन कर रही है। इन चारों को कहां से अगवा किया गया और कहां हत्या हुई।