करोड़ों लोगों के दिल की धड़कन सिंगर डांसर सपना चौधरी को आखिर किससे डर है, जो वह 6-6 बॉडीगार्ड साथ में रखती है, ये राज खुलकर सामने आ गया है।
इसमें कोई शक नहीं कि सपना चौधरी एक कामयाब डांसर है और उसके चाहने वालों की संख्या लाखों में है। सपना के हर शो में इतनी भीड़ जुटती है कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा जाता है, भारी हंगामा हो जाता है।
लेकिन एक कड़वा सच ये भी है कि सपना चौधरी को अपने इन्हीं फैन्स से डर लगा रहता है, इसलिए वह बॉडीगार्ड साथ में रखती है। रागनी विवाद को लेकर सुसाइड का प्रयास करने वाले मामले के बाद सपना ज्यादा मशहूर हो गई हैं।
जैसे-जैसे उनकी मशहूरियत बढ़ती जा रही है, सपना के लिए खतरा भी बढ़ गया है। इसलिए वह बॉडीगार्ड साथ रखती है, जो उसे उसके चाहने वालों की भीड़ से निकालकर ले जाती है। ऐसा कई कार्यक्रमों में हो चुका है।
वहीं सपना चौधरी अपनी सुरक्षा के लिए इन बॉडीगर्ड पर अच्छा खासा खर्च भी करती है। सपना चौधरी के आसपास छह बॉडीगार्ड होते हैं। चीफ बॉडीगार्ड सफारी सूट में उसके साथ स्टेज पर मौजूद रहता है।