लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP IPS Transfer: 11 IPS officers transferred, Pawan Kumar SP Anti Narcotics Task Force

UP IPS Transfer : 11 आईपीएस अधिकारी इधर से उधर, 12 पीपीएस भी बदले, अनंत देव व अजयपाल की मुख्यधारा में वापसी

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: पंकज श्रीवास्‍तव Updated Sat, 04 Feb 2023 12:30 AM IST
सार

डॉक्टर अजय पाल को पुलिस अधीक्षक जौनपुर बनाया गया। अनंत देव को भी पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज पद पर तैनाती दी गई है।

UP IPS Transfer: 11 IPS officers transferred, Pawan Kumar SP Anti Narcotics Task Force
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : फाइल

विस्तार

शासन ने शुक्रवार को 11 आईपीएस और 12 पीपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इनमें बिकरू कांड के बाद किनारे किए गए आईपीएस अनंत देव और एक महिला के आरोपों से चर्चा में रहे डॉ. अजयपाल शर्मा की मुख्यधारा में वापसी हो गई है। इन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। 



बिकरू कांड के बाद अनंत देव तिवारी को निलंबित कर दिया गया था। निलंबन के समय वह एसटीएफ में डीआईजी थे। उसके पहले वह कानपुर नगर के कप्तान थे। 23 महीने बाद उन्हें पिछले साल अक्तूबर 2022 में बहाल किया गया। जांच में करीब 60 पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी फंसे थे। इसमें अनंत देव भी शामिल थे। 


डीजीपी मुख्यालय में तैनात अनंत देव को अब डीआईजी रेलवे प्रयागराज बनाया गया है। इसी तरह से डॉ. अजयपाल को भी अब महत्वपूर्ण जगह तैनाती मिली है। खुद को अजय की पत्नी बताने वाली एक महिला ने 2020 में लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में उन पर एफआईआर दर्ज करवाई थी। साथ ही आईपीएस वैभव कृष्ण ने भी उन पर भ्रष्टाचारियों से सांठगांठ करने जैसे कई आरोप लगाए थे। 

फरवरी 2021 में उन्हें रामपुर एसएसपी के पद से हटा दिया गया था। पुलिस अधीक्षक-112 मुख्यालय पर तैनात डॉ. अजयपाल को अब पुलिस अधीक्षक जौनपुर बनाया गया है। डीआईजी जौनपुर अजय साहनी को इसी पद पर सहारनपुर भेजा गया है। 

इसी तरह डीजीपी मुख्यालय पर तैनात एसपी पवन कुमार को बतौर एसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मुख्यालय पर तैनाती मिली है। डीजीपी मुख्यालय पर ही तैनात पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीना को पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम लखनऊ, डीजीपी मुख्यालय पर तैनात एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे को एसपी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ, डीजीपी मुख्यालय पर तैनात एसपी दिनेश त्रिपाठी को एसपी 112 मुख्यालय, डीजीपी मुख्यालय पर तैनात एसपी विनीत जायसवाल को पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट, डीजीपी मुख्यालय पर तैनात एसपी कमलेश कुमार दीक्षित को एसपी रुल्स एंड मैन्युअल लखनऊ, डीजीपी मुख्यालय पर तैनात एसपी जयप्रकाश सिंह को पुलिस अधीक्षक सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ, डीजीपी मुख्यालय पर तैनात सुनीति को एसपी प्रशासन मुख्यालय पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनाती मिली है। 


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed