विस्तार
उच्च शिक्षा विभाग के शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की आयु 62 से बढ़ाकर 65 साल करने के मुद्दे पर शासन जल्द निर्णय ले सकता है। कुछ राज्य विवि में छात्रसंघ चुनाव के लिए नियम-कानून और उच्च शिक्षा निदेशालय का कैंप कार्यालय लखनऊ में खोलने जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर शासन विचार कर रहा है। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय की अध्यक्षता में 13 मार्च को लखनऊ में होने वाली बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले हो सकते हैं।
इस बैठक में राज्य विवि के शैक्षिक पदों को भरने, प्रवक्ता के 1017 पदों के लिए लिखित परीक्षा कराने, प्रवक्ता की यूजी-पीजी की पदोन्नति के लिए विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक कराने, तीन नए राज्य विवि के संचालन व उनके पाठ्यक्रम को मंजूरी दिलाने पर भी चर्चा होगी।
ये भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा संघ परिवार, 2024 में 80 के लक्ष्य पर बनेगी रणनीति
ये भी पढ़ें - नजीर, नसीहत और नजरिये के लिए यादगार बना विधानमंडल का बजट सत्र, बड़ी भागीदारी से कायम हुआ इतिहास
राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक व स्नातकोत्तर प्राचार्यों, सहायक कुलसचिव की पदोन्नतियों पर भी विचार होगा। सभी मंडल में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालयों की स्थापना और लखनऊ में विधि प्रकोष्ठ की स्थापना पर भी चर्चा होगी।