सलोन (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार शाम युवती का शव घर के अंदर फंदे से लटका मिला। अतागंज उसरी निवासी वंदना पटेल (18) पिता रामगरीब के साथ घर पर रहती थी। उसका भाई करहिया बाजार में रहता है।
दोपहर में पिता खेत गया था। जब वह वापस लौटा तो बेटी का शव कमरे के अंदर फंदे से लटक रहा था। कोतवाल बृजेश राय ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।