06:15 PM, 25-Mar-2020
पीलीभीतः कोरोना पीडि़त महिला का बेटा भी संक्रमित निकला, लखनऊ से आई रिपोर्ट में पुष्टि
सऊदी अरब से लौटी अमरिया की महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। इसके बाद प्रशासन ने महिला के परिवार वालों के सेंपल लिए थे। मंगलवार देर रात लखनऊ से महिला के बेटे की जांच रिपोर्ट मिली। इसमें बेटे को भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। ऐसे में जिले में कोरोना के दो मरीज हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
05:28 PM, 25-Mar-2020
यूपी में पान मसाले के उत्पादन, वितरण और बिक्री पर लगी रोक
कोरोना वायरस से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पूरे प्रदेश में पान, पान-मसाला और गुटखा के निर्माण और बिक्री को रोक लगा दी है।
03:59 PM, 25-Mar-2020
जौनपुर में मिले कोरोना वायरस के संक्रमित युवक पर एफआईआर
जौनपुर जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए युवक पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। उस पर लापरवाही बरतते हुए जन स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने का आरोप है। डीएम दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर मंगलवार देर शाम कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
डीएम के मुताबिक युवक से पूछताछ में सामने आया है कि लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उसे 14 दिन तक होम क्वारंटीन की हिदायत दी गई थी, मगर घर आने के बाद उसने लापरवाही की और इधर-उधर घूमता रहा। अपने रिश्तेदार के साथ भी गया। इससे जन स्वास्थ्य को खतरा उत्पन्न हुआ है।
अयोध्या में दुकानदार रोजमर्रा का सामान पैक कर करेंगे होम डिलीवरी
अयोध्या जिला मजिस्ट्रेट ने किराना दुकानदारों को रोजमर्रा की जरूरत के 11 सामान की पैकेजिंग कर होम डिलीवरी करने को कहा गया है। इन 11 सामानों की कीमत 475 रुपये तय की गई है। इससे ज्यादा कीमत वसूल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ये आदेश 2 अप्रैल तक लागू रहेगा।
लखनऊ में जरूरी सामानों की दुकानें सुबह 6 से रात 11 बजे तक खुलेंगी: डीएम
लखनऊ डीएम ने आदेश जारी किया है कि जरूरी सामानों की दुकानें सुबह 6 से रात 11 बजे तक खुलेंगी। पेट्रोल पंप 24 घंटे खुले रहेंगे।
शिया सेन्ट्रल वक़्फ़ बोर्ड चेयरमैन वसीम रिज़वी की हालत बिगड़ी, कोरोना टेस्ट के लिए सैम्पल लिया गया
शिया सेन्ट्रल वक़्फ़ बोर्ड चेयरमैन वसीम रिज़वी की हालत बिगड़ गई है। वसीम रिज़वी अस्पताल में भर्ती किए गए हैं। सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वसीम रिज़वी का कोरोना का सैंपल लिया गया है। वसीम रिज़वी की कोरोना रिपोर्ट का इंतजार है। आपको बता दें कि वसीम रिजवी कुछ दिन पहले ही दुबई से लौटे थे
सीएम ने की घरों में रहने की अपील
कोरोना महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार हर स्तर पर प्रयास कर रही है। इसी के तहत बुधवार को राज्य की योगी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के लिए अतिरिक्त 50 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। इसके साथ ही सरकार ने प्रदेश की जनता से कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन की घोषणा के बाद अपने घरों में रहने की अपील की है।
मायावती ने राज्य की योगी सरकार से अपील
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने राज्य की योगी सरकार से अपील की है कि सरकार गरीबों को आश्वयक वस्तुओं की आपूर्ति मुफ्त में या फिर अत्यंत कम दामों पर करें।
पश्चिमी यूपी में पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद
पश्चिमी यूपी में पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। बेवजह सड़कों पर निकलने वालों पर पुलिस सख्ती कर रही है। कई जगह चालान काटे गए तो कही जगह लोगों को चेतावनी देकर वापस घर भेजा गया।
कुशीनगर में सुबह से लॉक डाउन के चलते सड़कों पर सन्नाटा
कुशीनगर में सुबह से लॉक डाउन के चलते सड़कों पर सन्नाटा है। जगह-जगह पुलिस फोर्स लगी है। सड़क पर इक्का दुक्का गुजर रहे वाहनों की जांच हो रही है। हाटा नगर क्षेत्र में सुबह सब्जी की दुकानों के खुला होने की सूचना पर एसडीएम प्रमोद तिवारी जांच करने पहुंचे और दुकानों को बंद कराया।
प्रशासन ने फोन करने पर कराई दूध की आपूर्ति
रामपुर में बुधवार को लॉकडाउन के पहले दिन प्रशासन के कंट्रोल रूम में फोन करने पर दूध की आपूर्ति कराई गई।
सीएम योगी कोरोना को लेकर युद्धस्तर पर व्यवस्थाओं के इंतज़ाम में जुटे
सीएम योगी कोरोना को लेकर युद्धस्तर पर व्यवस्थाओं के इंतज़ाम में जुटे हैं। कुछ देर में महत्वपूर्ण बैठक होगी। आम लोगों को ना हो परेशानी, इसके मद्देनज़र बैठक बुलाई है।
पुलिस ने लोगों को घर में ही रहने की दी हिदायत
गोरखपुर में लॉकडाउन के पहले दिन पुलिस ने लोगों को घर में ही रहने की हिदायत दी है। इस दौरान बहुत से लोग बिना जरूरत के घर से बाहर निकलने, जिन्हें पुलिस ने हिदायत देक कर छोड़ दिया। प्रशासन ने जरूरत के सामान के लिए दुकानों को साढ़े नौ बजे तक खोलने का आदेश दिया है।
वाराणसी में कई इलाकों में सन्नाटा
वाराणसी में कई इलाकों में सन्नाटा पसरा नजर आया। लेकिन कई जगहों पर लोग बेपरवाह दिखे। ऐसे लोगों पर पुलिस भी सख्त दिखाई दे रही है। सड़कों पर घूमने वालों को पुलिस घर भेज रही है। दशाश्वमेध इलाके में क्षेत्राधिकारी दशाश्वमेध, दशाश्वमेध थाना प्रभारी और क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट द्वारा लाइन लगवाकर सामान लेने की व्यवस्था लागू की गई है। वाराणसी में सुबह 6 बजे से 10 बजे तक बाजार खुले, इस दौरान दुकानदारों ने लोगों से मनमाने पैसे लिए। सड़कों पर पुलिस तैनात है, वाहन चालकों पर सख्ती की जा रही है। मंडलायुक्त, आईजी, जिलाधिकारी, एसएसपी शहर का निरीक्षण कर रहे हैं।
एआईएमआईएम पार्टी नेता सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार
प्रयागराज में एआईएमआईएम पार्टी नेता मंसूर आलम कोरोना को सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने को लेकर गिरफ्तार किया गया।