लखनऊ में कृष्णानगर के नारायणपुरी मोहल्ले में मोटर बाइंडिग कारीगर रविप्रकाश (35) की मुंह दबाकर हत्या के बाद भूतल स्थित बैठके में शव फेंक दिया गया। शुक्रवार सुबह उसकी पत्नी नीलम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो मामला संदिग्ध नजर आया।
पत्नी ने पति को मारकर फेंकने का आरोप लगाया। दो घंटे सख्ती से पूछताछ में नीलम ने कुबूला कि दो नाबालिग भाइयों संग मिलकर बृहस्पतिवार देर रात पति का कत्ल किया था। मैकेनिक की बहन तारावती की तहरीर पर नीलम व काकोरी के मंडौली निवासी उसके दोनों नाबालिग भाइयों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह के मुताबिक, रवि की बहन तारावती आशियाना के किला मोहम्मदी में रहती है। शुक्रवार सुबह रवि की संदिग्ध हालात में मौत की सूचना पर वह मायके पहुंची और हंगामा करने लगी। आरोप लगाया कि रवि की गैरमौजूदगी में नीलम से मिलने कुछ लोग आते थे। इसे लेकर दंपती में मारपीट होती थी।
इसके कारण रवि निचले हिस्से में और नीलम बच्चों अमन, पिंकी और अंकित के साथ पहली मंजिल पर रहती थी। उसी ने रवि की हत्या करवाई है। इस आधार पर उसने तहरीर दी। पड़ताल शुरू की तो निचले हिस्से के बैठके से लेकर पहली मंजिल तक कई जगह खून के धब्बे मिले।
सीढ़ियों पर कई जगह खून के छींटे देख नीलम से पूछताछ की। शुरूआत में नीलम ने अवैध संबंधों की कहानी सुनाई। पुलिस ने पड़ताल की तो कहानी फर्जी निकली। पड़ोसियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने सख्ती की तो नीलम ने जुर्म कुबूल कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, नीलम ने साजिश रचकर वारदात अंजाम दी। बृहस्पतिवार शाम उसके दो नाबालिग भाई घर पहुंच गए थे। रात करीब दस बजे रवि शराब के नशे में घर पहुंचा तो सालों के आने की जानकारी पर पहली मंजिल पर चला गया। इसके बाद रवि व नीलम के बीच कहासुनी हुई। इस दौरान नीलम ने दोनों भाइयों संग मिलकर रवि को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और मुंह कपड़े से बांध दिया। इससे उसकी सांसे थम गई। हत्या का रूप देने के लिए शव को निचले हिस्से के बैठके में लाकर फर्श पर रख दिया।
सीढ़ी से नीचे उतारते समय लगी सिर पर चोट
प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, सीढ़ियों से नीचे उतरते वक्त रवि के सिर व चेहरे पर चोट लग गई थी। नीलम ने खून के धब्बों को मिटाने की कोशिश भी की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई। सिर पर चोट मौत के बाद लगने की बात रिपोर्ट में कही गई।
लखनऊ में कृष्णानगर के नारायणपुरी मोहल्ले में मोटर बाइंडिग कारीगर रविप्रकाश (35) की मुंह दबाकर हत्या के बाद भूतल स्थित बैठके में शव फेंक दिया गया। शुक्रवार सुबह उसकी पत्नी नीलम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो मामला संदिग्ध नजर आया।
पत्नी ने पति को मारकर फेंकने का आरोप लगाया। दो घंटे सख्ती से पूछताछ में नीलम ने कुबूला कि दो नाबालिग भाइयों संग मिलकर बृहस्पतिवार देर रात पति का कत्ल किया था। मैकेनिक की बहन तारावती की तहरीर पर नीलम व काकोरी के मंडौली निवासी उसके दोनों नाबालिग भाइयों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह के मुताबिक, रवि की बहन तारावती आशियाना के किला मोहम्मदी में रहती है। शुक्रवार सुबह रवि की संदिग्ध हालात में मौत की सूचना पर वह मायके पहुंची और हंगामा करने लगी। आरोप लगाया कि रवि की गैरमौजूदगी में नीलम से मिलने कुछ लोग आते थे। इसे लेकर दंपती में मारपीट होती थी।
नीलम ने कुबूला जुर्म
प्रतीकात्मक तस्वीर
इसके कारण रवि निचले हिस्से में और नीलम बच्चों अमन, पिंकी और अंकित के साथ पहली मंजिल पर रहती थी। उसी ने रवि की हत्या करवाई है। इस आधार पर उसने तहरीर दी। पड़ताल शुरू की तो निचले हिस्से के बैठके से लेकर पहली मंजिल तक कई जगह खून के धब्बे मिले।
सीढ़ियों पर कई जगह खून के छींटे देख नीलम से पूछताछ की। शुरूआत में नीलम ने अवैध संबंधों की कहानी सुनाई। पुलिस ने पड़ताल की तो कहानी फर्जी निकली। पड़ोसियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने सख्ती की तो नीलम ने जुर्म कुबूल कर लिया।
साजिश रचकर अंजाम दी वारदात
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
पुलिस के मुताबिक, नीलम ने साजिश रचकर वारदात अंजाम दी। बृहस्पतिवार शाम उसके दो नाबालिग भाई घर पहुंच गए थे। रात करीब दस बजे रवि शराब के नशे में घर पहुंचा तो सालों के आने की जानकारी पर पहली मंजिल पर चला गया। इसके बाद रवि व नीलम के बीच कहासुनी हुई। इस दौरान नीलम ने दोनों भाइयों संग मिलकर रवि को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और मुंह कपड़े से बांध दिया। इससे उसकी सांसे थम गई। हत्या का रूप देने के लिए शव को निचले हिस्से के बैठके में लाकर फर्श पर रख दिया।
सीढ़ी से नीचे उतारते समय लगी सिर पर चोट
प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, सीढ़ियों से नीचे उतरते वक्त रवि के सिर व चेहरे पर चोट लग गई थी। नीलम ने खून के धब्बों को मिटाने की कोशिश भी की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई। सिर पर चोट मौत के बाद लगने की बात रिपोर्ट में कही गई।