Meerut News Live: पति को 10 साल की सजा, बिगड़ रही शहर की हवा, दुनिया के 50 प्रदूषित शहरों में मेरठ भी शामिल
{"_id":"6411590f1862438085066b7b","slug":"meerut-artworks-will-be-installed-at-main-intersections-ekeshwar-engaged-in-new-project-after-oscar-2023-03-15","type":"live","status":"publish","title_hn":"Meerut News Live: पति को 10 साल की सजा, बिगड़ रही शहर की हवा, दुनिया के 50 प्रदूषित शहरों में मेरठ भी शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: Dimple Sirohi
Updated Thu, 16 Mar 2023 01:11 AM IST
मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) शहर को स्पोर्ट्स सिटी की पहचान दिलाने की तैयारी में जुट गया है। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है और ऑस्कर विजेता फिल्म में हैं एसोसिएट एडिटर एकेश्वर चौधरी ने नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। वह मई माह में मेरठ आकर मेरठवासियों का अभिवादन स्वीकार करेंगे।
लाइव अपडेट
01:10 AM, 16-Mar-2023
बिगड़ रही शहर की हवा, दुनिया के 50 प्रदूषित शहरों में मेरठ भी शामिल
दुनिया के 50 सबसे प्रदूषित शहरों में मेरठ भी शामिल हो गया है। मेरठ में लगातार बिगड़ रही हवा से प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि सामान्य दिनों में भी मेरठ का प्रदूषण स्तर असामान्य हो रहा है। यह लगातार खतरा बनता जा रहा है।
09:32 PM, 15-Mar-2023
सहारनपुर जनपद के देवबंद में सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे-59 पर जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज के पास एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई। तभी पीछे से आए ट्रक ने बाइक सवार को कुचला दिया। बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है।
बताया गया कि मृतक की पहचान सहारनपुर निवासी शहबाज के रूप में हुई है। वह देवबंद में लगने वाले बुद्ध बाजार में सामान बेचने के लिए आया था। यहां से वापस सहारनपुर रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
07:17 PM, 15-Mar-2023
तेजाब डालने की घटना में दो की जमानत याचिका निरस्त
बिजनौर में जिला एवं सत्र न्यायधीश एमपी सिंह ने गांव मंडावली सैदू में हुई मारपीट व तेजाब फेंकने की घटना में दो आरोपियों वसीम उर्फ फस्सी, अकबर उर्फ भालू की जमानत याचिका निरस्त कर दी है।
22 मई 2021 की शाम करीब सात बजे अकरम, वसीम, नवाजिश, नदीम, आजम किसी बात पर नासिर के साथ गाली-गलौज कर रहे थे। अधिवक्ता अरशफ अली ने इन्हें डांट दिया कि तुम सभी से झगड़ा करते हो, यह बात गलत है। इस पर ये लोग नाराज होकर चले गए। थोड़ी देर बाद अकरम, वसीम, नदीम, नवाजिश, आजम अपने साथ अकबर उर्फ भालू, तालिब, अरशद, आरिफ, असलम, अकील, तसलीम आदि हाथों में लाठी-डंडे, धारदार हथियार व हाथ में तेजाब की बोतल लेकर अधिवक्ता अशरफ अली के घर में घुस आए।
अशरफ को जान से मारने की नियत से अशरफ पर हमला बोल दिया। अशरफ को जान मारने के लिए उस पर तेजाब भी डाला। अशरफ के शरीर में गंभीर चोटें आईं और वह तेजाब से झुलस गया। हैदर अली व आबिद ने उसे बचाना चाहा तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। मेडिकल जांच में अशरफ के शरीर पर दस चोटें पाई गईं। जिनमें एक रसायन पदार्थ से जलने की चोट भी थी। हैदर अली के शरीर पर भी दो चोटें थीं। इस घटना को गंभीर मानते हुए दो की जमानत याचिका निरस्त की गई है।
विज्ञापन
07:16 PM, 15-Mar-2023
राजवती दहेज हत्याकांड में पति को 10 साल की सजा
बिजनौर में अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश खुशतर दानिश ने राजवती दहेज हत्याकांड में मृतका के पति सुनील कुमार को 10 वर्ष के कारावास व दो हजार रुपये अर्थदंड से दंडित किया है।
शासकीय अधिवक्ता आनंद जिंघाला के अनुसार, लीला सिंह ने अपनी पुत्री राजवती की शादी वर्ष 2010 में सुनील कुमार निवासी मोहल्ला जोशियान, नहटौर से की थी। शादी में दिए दान दहेज से राजवती के ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे। राजवती का पति सुनील कुमार व अन्य परिजन अतिरिक्त दहेज की मांग करते थे। जिस पर उसने 50 हजार रुपये मोटरसाइकिल के लिए दिए थे। फिर भी उसकी लड़की का उत्पीड़न जारी रहा।
वहीं एक मई 2013 को उसे किसी व्यक्ति ने फोन कर बताया कि तुम्हारी लड़की मौत हो चुकी है। जिस पर वह अपने परिजनों के साथ लड़की की ससुराल पहुंचा, वहां उसकी लड़की का शव पड़ा मिला। ससुराल पक्ष का कोई भी व्यक्ति वहां मौजूद नहीं था। इस मामले में सुनील कुमार, सुरेंद्र कुमार, सुरेश कुमार के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की गई थी। सुरेश कुमार की मुकदमे के दौरान मौत हो गई।
एडीजीसी मुकुल राठौर के अनुसार, अदालत ने राजवती के पति सुनील को दोषी पाते हुए सजा सुनाई है। सुरेंद्र कुमार को पर्याप्त साक्ष्य नहीं होने पर दोष मुक्त कर दिया है।
07:07 PM, 15-Mar-2023
सहारनपुर जनपद के नागल में बुधवार शाम को अज्ञात ट्रेन की चपेट में आकर करीब 20 बकरों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, शाम करीब 5:30 बजे गांव पांडोली के जंगल में फाटक नंबर 80 के पास एक चरवाह अपने बकरे-बकरी चरा रहा था तभी सहारनपुर की ओर से ट्रेन आ गई।
बताया गया कि बकरे रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे जो ट्रेन की चपेट में आ गए। ट्रेन की चपेट में आने से करीब 20 बकरों की मौत हो गई। चरवाहा बिना किसी कानून कार्रवाई के अपने मृत बकरों को उठाकर ले गया।
06:25 PM, 15-Mar-2023
भाकियू अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने कहा कि न जाट, न ठाकुर और न गुर्जर, यह संगठन किसानों का है।
विज्ञापन
06:16 PM, 15-Mar-2023
अधिकारियों द्वारा आश्वासन मिलने के बाद किसान वापस लौट गए हैं।
12:57 PM, 15-Mar-2023
विकास भवन में किसान दिवस आज
किसान दिवस
- फोटो : अमर उजाला
मेरठ में किसान दिवस बैठक आज विकास भवन के सभागार में दोपहर 12 बजे से आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी ने बताया हर माह के तीसरे बुधवार को किसान दिवस बैठक डीएम की अध्यक्षता में होती है। हालांकि आज बैठक में केवल गिनती के किसान ही पहुंचे।
12:56 PM, 15-Mar-2023
शहर के साथ देहात में भी होगी पानी की जांच
अब शहर ही नहीं देहात में भी पेयजल स्रोत और आपूर्ति की निगरानी होगी। इसके साथ ही पानी के नमूनों की जांच की जाएगी। ग्राम पंचायत में चिह्नित पांच महिलाओं को फील्ड टेस्ट का प्रशिक्षण मिलेगा। पानी संक्रमित होने पर नमूना तत्काल जिला प्रयोगशाला जाएगा। ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत निजी व सार्वजनिक स्रोतों के पानी की जांच होगी।
प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने नागरिकों को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि जन-जन को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों की आबादी को पाइप के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य युद्धस्तर पर हो रहा है। पेयजल की गुणवत्ता तय कराने के लिए निगरानी की जाएगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत में निगरानी के लिए पांच-पांच महिलाओं को फील्ड टेस्ट किट का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। ये महिलाएं जल स्रोत व आपूर्ति के नमूने लेकर जांच करेंगी। पानी संक्रमित मिलने पर तुरंत सैंपल को जिला प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि तहसील और विकास खंड के तहत स्थापित प्रयोगशालाएं शत-प्रतिशत जलस्रोत का परीक्षण करेंगी। यदि तहसील और विकासखंड स्तर पर प्रयोगशाला नहीं है तो आसपास के शिक्षण संस्थानों या विश्वविद्यालयों में बनी प्रयोगशालाओं की सेवाओं का उपयोग किया जा सकता है। जिला प्रयोगशाला में हर माह जलस्रोत व आपूर्ति के 250 नमूनों की जांच करेगी। ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत निजी और सार्वजनिक स्रोतों का जल परीक्षण फील्ड टेस्ट किट से कराया जाए।
खेलो इंडिया में दस बेटियां दिखाएंगी दम
खेलो इंडिया वुमन लीग दस का दम- 2023 राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 17 मार्च को साईं सेंटर लखनऊ में होगी। प्रतियोगिता में जिला एथलेटिक संघ ने 25 महिला खिलाड़ियों को चयनित कर बागपत रोड स्थित एमपी सिंह एकेडमी में तीन दिवसीय कैंप लगाया गया है। टीम कप्तान मोनिका व टीम मैनेजर दीपा शर्मा होंगी।
12:54 PM, 15-Mar-2023
BKU अराजनैतिक की महापंचायत में उमड़ा किसानों का जनसैलाब
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक आज मेरठ के कमिश्नरी चौराहा स्थित चौ. चरण सिंह पार्क में किसानों की महापंचायत आयोजित कर रही है। आज सुबह से सैकड़ों की संख्या में किसान महापंचायत में शामिल होने पहुंचे। महापंचायत में आवारा पशुओं का समस्या, बकाया गन्ना भुगतान व नलकूप मीटर जैसे मुद्दे उठाए गए।
12:43 PM, 15-Mar-2023
बिजनौर में दिव्यांग महिला को कार ने कुचला, मौत
बिजनौर के नूरपूर में शहीद तिराहे के पास कार से कुचलकर एक महिला की मौत हो गई। महिला दिव्यांग थी और कस्बे में भीख मांगकर गुजारा करती थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे शहीद तिराहे के पास तेज रफ्तार कार ने दिव्यांग महिला को कुचल दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान मुन्नवर जहां (40) निवासी ग्राम शहबाजपुर कलां थाना ठाकुरद्वारा मुरादाबाद के रूप में हुई। मृतका कस्बे में भीख मांगकर गुजर करती थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कार चालक कार सहित फरार हो गया।
11:10 AM, 15-Mar-2023
बवाल के आरोपी बदर अली के खिलाफ जांच का आदेश
मेरठ में फर्जी चैरिटेबल संस्था के नाम पर सीएए बवाल के आरोपी बदर अली द्वारा अवैध रूप से करोड़ों की ठगी की एसएसपी ऑफिस में शिकायत की गई है। आरोप है कि बदर अली द्वारा फ़ैज ए आम इंटर कॉलेज जैसी सरकारी संस्था के पते पर छापी गईं फर्जी चैरिटी हॉस्पिटल की अवैध रसीद के सहारे हजारों लोगों से करोड़ों ठगी की गई। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि देहलीगेट पुलिस से इस मामले में रिपोर्ट मांगी गई है।
11:08 AM, 15-Mar-2023
शहर के मंदिरों में होंगे नवरात्र पर भव्य आयोजन
मेरठ शहर के देवी मंदिरों और शक्तिपीठ में नवरात्र पर रामायण और दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाएगा। प्रदेश सरकार की ओर से सभी जिला अधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। शहर के सभी मंदिरों में मंगलवार से इस संबंध में तैयारी भी शुरू हो गई है।
बाबा औघड़नाथ मंदिर सहित सभी देवी शक्ति पीठ और देवी मंदिरों में 22 से 30 मार्च तक नवरात्र उत्सव आयोजित किया जाएगा। बाबा औघड़नाथ दुर्गा मंदिर समिति अध्यक्ष सतीश सिंघल ने बताया कि 9 दिन तक मां दुर्गा जी की सुंदर झांकी मंदिर में प्रस्तुत की जाएगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शृंखला में महिषासुर वध, राधा कृष्ण जी की रासलीला लाइट टावर साउंड के बीच मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी। इसी क्रम में सदर चौक बाजार स्थित मां दक्षिणेश्वरी भद्रकाली मंदिर, मां मनसा देवी मंदिर जागृति विहार, जय देवी नगर स्थित गोल मंदिर, दुर्गा मंदिर नौचंदी, परतापुर, रिठानी सहित शहर के सभी मंदिरों के साथ-साथ देहात के मंदिरों में भी भव्य आयोजन किए जाएंगे। वहीं, नवरात्र को लेकर बाजार में भी रौनक है। व्यापारियों ने भी नवरात्रों की तैयारी पूरी कर ली है।
मुख्यमंत्री के आदेश पर की खुशी जाहिर
मुख्यमंत्री द्वारा चैत्र नवरात्रि में प्रशासन द्वारा शहर और तहसील मुख्यालयों के प्रमुख देवी मंदिरों और शक्तिपीठ पर दुर्गा सप्तशती एवं अखण्ड रामायण पाठ कराने के आदेश पर रेल मंत्रालय के सदस्य अंकित चौधरी ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा इस फैसले से हिंदू समुदाय में हर्ष का माहौल है।
10:57 AM, 15-Mar-2023
एक-दूसरे को मिठाई खिलाते माता-पिता और पत्नी-बेटे के साथ एकेश्वर
- फोटो : अमर उजाला
ऑस्कर विजेता फिल्म 'द एलीफेंट व्हिसपरर्स' के एसोसिएट एडिटर एकेश्वर चौधरी अब नए प्रोजेक्ट्स के लिए जुट गए हैं। उन्होंने मेरठ लौटकर सभी का अभिवादन स्वीकारने और मिलने के लिए भी कहा।
95वें एकेडमी अवार्ड्स में पहले टॉप पांच में मूवी के शामिल होते ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी। लेकिन जैसे ही सोमवार को लघु डॉक्यूमेंट्री मूवी को लॉस ऐंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में यह सम्मान मिला तो खुशी की लहर मेरठ तक दौड़ पड़ी। द एलीफेंट व्हिसपरर्स के एसोसिएट एडिटर एकेश्वर चौधरी ने पिता राकेश चौधरी से फोन पर बातचीत करते हुए कहा कि वह पत्नी लक्ष्मी और बेटे सुमेर के साथ मुंबई में ही है। अभी उनकी टीम डॉक्यूमेंट्री के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के स्वदेश लौटने का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच एकेश्वर ने दूसरे प्रोजेक्ट्स पर काम करना शुरू कर दिया है।
पिता राकेश ने कहा कि आज ही एकेश्वर से फोन पर बात हुई। मई में बेटे सुमेर की गर्मियों की छुट्टियां पड़ेंगी तो संभवत: उसको छोड़ने जरूर आएगा। मंगलवार को भी घर पर बधाई देने के लिए रिश्तेदारों की आवाजाही लगी रही।
10:57 AM, 15-Mar-2023
ये होगा साइनेज
साइनेज विशेषतौर पर तैयार कराई गई प्रकाश वाली कलाकृति है। साइनेज तैयार करने वाली कंपनी सोहम के पार्टनर आर्किटेक्ट मनीष कुमार सिंह ने बताया कि सम्राट अशोक ने बौद्ध स्तंभ मेरठ में स्थापित करवाया था, जिसे फिरोजशाह तुगलकाबाद दिल्ली ले गया। हमारे यहां खिलाड़ियों को भगवान का दर्जा दिया जाता है। स्तंभ से चार बैडमिंटन, क्रिकेट, जैवलिन व हॉकी खेलते हुए अलग-अलग खिलाड़ियों को निकलते हुए दिखाया गया है। जैवलिन से जहां नीरज चोपड़ा, वहीं हॉकी से मेजर ध्यानचंद को इंगित किया गया है।
दीवारों पर बनेगा वर्टिकल गार्डन
मेडा के बेसमेंट में तैयार हो रही आर्ट गैलेरी को चौपाल नाम दिया गया है। इसमें कला और संस्कृति के ऐसे समागम स्थल के रूप में बनाया जाएगा, जिसे रूप और रंग शहर के लोग ही देंगे। मेडा उपाध्यक्ष ने बताया कि वर्टिकल गार्डन के तौर पर छोटे-छोटे गमलों को दीवारों पर लगाया गया है। यह चलन अभी नोएडा व बड़े शहरों में ही है। मुख्य मार्गों के किनारे मेट्रो के पिलर पर इसी तरह के वर्टिकल गार्डन प्रदूषण कम करने के लिहाज से बनाए गए हैं। आर्ट गैलेरी निर्माण का 60-65 फीसदी काम पूरा हो गया है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।