भाजपा के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू तथा मथुरा से भाजपा की सांसद सिने अभिनेत्री हेमा मालिनी ने घगवाल तथा हीरानगर में भाजपा की दो जनसभाओं को संबोधित किया। धुंध की वजह से चार घंटे देरी से पहुंचे दोनों नेताओं को सुनने के लिए लोगों ने घंटों इंतजार किया।
इस दौरान यहां घगवाल में उमढ़े जनसैलाब को नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने मुहावरों तथा कहावतों से लोगों की वाहवाही बटोरी वहीं हेमा मालिनी मात्र 5 मिनट तक ही लोगों से रूबरू हुई।
घगवाल में सिद्धू की सभा में लोग सुबह 10 बजे ही पहुंच गए थे जबकि सिद्धू 2.30 बजे पहुंचे। आते ही उन्होंने गुरू......हो जा शुरू के साथ अपना भाषण शुरू किया तो लोग कई मिनट तक तालियां तथा सीटियां बजाते रहे।
इस दौरान सिद्धू बार-बार बोलते हुए लोगों से ठोको ताली कहते तो लोग झूम उठते। लोगों का सनेह पाकर सिद्धू यह कहने पर मजबूर हो गये कि वह 1 घंटा बोलना चाहते थे लेकिन समय की कमी के चलते वो 15 मिनट ही बोल पाए।
उन्होंने इसके लिए लोगों से खेद भी जताया तथा कहा की अगर घगवाल के लोग कुलदीप राज को जिताते हैं तो वो आभार जताने जरूर आएंगे।
हीरानगर की रैली में हेमा मालिनी 5 बजे के करीब सभा स्थल पर पहुंची। उनका चापर सभा स्थल से दो किलोमीटर दूर एक निजी स्कूल में उतरना था लेकिन चालक ने सभा स्थल के पीछे ही चापर को उतार दिया जिसकी वजह से लोग अपने स्थान से उठकर हेलीकाप्टर से उतरते हुए हेमा को देखने उमड़ पड़े।
इससे स्टेज पर भी जमघट लग गया। हेमा मंच पर पहुंची तथा शोले का डायलाग सुनाया, कि चल धन्नो आज तेरी इज्जत खतरे में है। एक तरफ घगवाल में यहां युवा सिद्धू के दीवाने दिखे वहीं हेमा के चाहने वालों में हर उमर के लोग रहे।
कई लोगों ने इन नेताओं के साथ सेल्फी ली तो कई ने फोटो खिंचवाए। भाजपा उम्मीदवार कुलदीप राज के साथ भाजपा के जिला प्रधान विजय कुमार शर्मा भी थे।
नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस और पीडीपी की सरकारों ने राज्य को केवल लूटने का काम किया है। तीनों पार्टियों ने 60 वर्ष में लोगों को झूठे सपने दिखाए और विकास के नाम पर लोगों को गुमराह किया है, लेकिन अब समय आ गया है कि इनको सबक सिखाया जाए। भाजपा का कमल खिलने पर ही जम्मू कश्मीर में विकास हो पाएगा।
ये बातें बुधवार को रायपुर दोमाना विधानसभा क्षेत्र के ड्रीम सिटी इलाके में आयोजित चुनावी सभा में भाजपा की स्टार प्रचार सांसद हेमा मालिनी ने कही। हेमा मालिनी ने कहा कि नेकां, कांग्रेस और पीडीपी ने हमेशा ही लोगों को गुमराह किया। लोगों ने भी इनको चुना और राज्य में कोई विकास नहीं हो पाया। विकास के नाम पर लगातार लोगों को गलत राह दिखाई गई।
लोग गलत पार्टियों से जुड़े और इसका भुगतान भी करना पड़ा, लेकिन समय आ गया है कि लोग भाजपा के रूप में सही पार्टी के साथ जुड़ें और चुनें। अगर जम्मू कश्मीर को आगे बढ़ाना है तो राज्य में भाजपा का कमल खिलाना पड़ेगा।
सभी महिलाओं की सुरक्षा और अच्छी सरकार के लिए केवल भाजपा को ही वोट दें। इस मौके पर रायपुर दोमाना विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी बली भगत और अन्य कई भाजपा नेता मौजूद थे।
भाजपा के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू तथा मथुरा से भाजपा की सांसद सिने अभिनेत्री हेमा मालिनी ने घगवाल तथा हीरानगर में भाजपा की दो जनसभाओं को संबोधित किया। धुंध की वजह से चार घंटे देरी से पहुंचे दोनों नेताओं को सुनने के लिए लोगों ने घंटों इंतजार किया।
इस दौरान यहां घगवाल में उमढ़े जनसैलाब को नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने मुहावरों तथा कहावतों से लोगों की वाहवाही बटोरी वहीं हेमा मालिनी मात्र 5 मिनट तक ही लोगों से रूबरू हुई।
घगवाल में सिद्धू की सभा में लोग सुबह 10 बजे ही पहुंच गए थे जबकि सिद्धू 2.30 बजे पहुंचे। आते ही उन्होंने गुरू......हो जा शुरू के साथ अपना भाषण शुरू किया तो लोग कई मिनट तक तालियां तथा सीटियां बजाते रहे।
इस दौरान सिद्धू बार-बार बोलते हुए लोगों से ठोको ताली कहते तो लोग झूम उठते। लोगों का सनेह पाकर सिद्धू यह कहने पर मजबूर हो गये कि वह 1 घंटा बोलना चाहते थे लेकिन समय की कमी के चलते वो 15 मिनट ही बोल पाए।
उन्होंने इसके लिए लोगों से खेद भी जताया तथा कहा की अगर घगवाल के लोग कुलदीप राज को जिताते हैं तो वो आभार जताने जरूर आएंगे।
चल धन्नो आज तेरी इज्जत खतरे में है
हीरानगर की रैली में हेमा मालिनी 5 बजे के करीब सभा स्थल पर पहुंची। उनका चापर सभा स्थल से दो किलोमीटर दूर एक निजी स्कूल में उतरना था लेकिन चालक ने सभा स्थल के पीछे ही चापर को उतार दिया जिसकी वजह से लोग अपने स्थान से उठकर हेलीकाप्टर से उतरते हुए हेमा को देखने उमड़ पड़े।
इससे स्टेज पर भी जमघट लग गया। हेमा मंच पर पहुंची तथा शोले का डायलाग सुनाया, कि चल धन्नो आज तेरी इज्जत खतरे में है। एक तरफ घगवाल में यहां युवा सिद्धू के दीवाने दिखे वहीं हेमा के चाहने वालों में हर उमर के लोग रहे।
कई लोगों ने इन नेताओं के साथ सेल्फी ली तो कई ने फोटो खिंचवाए। भाजपा उम्मीदवार कुलदीप राज के साथ भाजपा के जिला प्रधान विजय कुमार शर्मा भी थे।
कमल खिलते ही होगा रियासत का विकास
नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस और पीडीपी की सरकारों ने राज्य को केवल लूटने का काम किया है। तीनों पार्टियों ने 60 वर्ष में लोगों को झूठे सपने दिखाए और विकास के नाम पर लोगों को गुमराह किया है, लेकिन अब समय आ गया है कि इनको सबक सिखाया जाए। भाजपा का कमल खिलने पर ही जम्मू कश्मीर में विकास हो पाएगा।
ये बातें बुधवार को रायपुर दोमाना विधानसभा क्षेत्र के ड्रीम सिटी इलाके में आयोजित चुनावी सभा में भाजपा की स्टार प्रचार सांसद हेमा मालिनी ने कही। हेमा मालिनी ने कहा कि नेकां, कांग्रेस और पीडीपी ने हमेशा ही लोगों को गुमराह किया। लोगों ने भी इनको चुना और राज्य में कोई विकास नहीं हो पाया। विकास के नाम पर लगातार लोगों को गलत राह दिखाई गई।
लोग गलत पार्टियों से जुड़े और इसका भुगतान भी करना पड़ा, लेकिन समय आ गया है कि लोग भाजपा के रूप में सही पार्टी के साथ जुड़ें और चुनें। अगर जम्मू कश्मीर को आगे बढ़ाना है तो राज्य में भाजपा का कमल खिलाना पड़ेगा।
सभी महिलाओं की सुरक्षा और अच्छी सरकार के लिए केवल भाजपा को ही वोट दें। इस मौके पर रायपुर दोमाना विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी बली भगत और अन्य कई भाजपा नेता मौजूद थे।