उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर कस्बे में सीआरपीएफ बंकर पर बुर्का पहन हमला करने वाले शख्स की पहचान हो गई है। बताया जा रहा है कि उसका कनेक्शन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ है। बुधवार को आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि हमला करने वाली महिला है, जिसकी पहचान कर ली गई है। उसे पकड़ने के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, सीआरपीएफ बंकर पर बुर्का पहन हमला करने वाली महिला लश्कर-ए-तैयबा की ओवर ग्राउंड वर्कर है और पहले भी कुछ आपराधिक मामलों में शामिल पाई गई है। उसकी धरपकड़ के लिए पुलिस और सुरक्षाबल संयुक्त अभियान चला रहे हैं।
सोपोर कस्बे में मंगलवार शाम को एक शख्स ने सीआरपीएफ के बंकर पर पेट्रोल बम से हमला किया था। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। हमलावर की तस्वीर सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई थी। इसके आधार पर सुरक्षाबल इलाके की घेराबंदी कर तलाश कर रहे हैं।
विस्तार
उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर कस्बे में सीआरपीएफ बंकर पर बुर्का पहन हमला करने वाले शख्स की पहचान हो गई है। बताया जा रहा है कि उसका कनेक्शन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ है। बुधवार को आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि हमला करने वाली महिला है, जिसकी पहचान कर ली गई है। उसे पकड़ने के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, सीआरपीएफ बंकर पर बुर्का पहन हमला करने वाली महिला लश्कर-ए-तैयबा की ओवर ग्राउंड वर्कर है और पहले भी कुछ आपराधिक मामलों में शामिल पाई गई है। उसकी धरपकड़ के लिए पुलिस और सुरक्षाबल संयुक्त अभियान चला रहे हैं।
सोपोर कस्बे में मंगलवार शाम को एक शख्स ने सीआरपीएफ के बंकर पर पेट्रोल बम से हमला किया था। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। हमलावर की तस्वीर सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई थी। इसके आधार पर सुरक्षाबल इलाके की घेराबंदी कर तलाश कर रहे हैं।
जम्मू कश्मीर : सोपोर में बुर्क़ा पहनी महिला ने CRPF के बंकर पर पेट्रोल बम फेंक दिया। बाद में पता चला कि बुर्के की आड़ में एक जिहादी ने बम फेंका है। इसलिए बुर्के पर प्रतिबंध जरूरी है।
View attached media content
- Naveen Kumar Jindal 🇮🇳 (@naveenjindalbjp) 30 Mar 2022