लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   jammu kashmir Five wetlands added to UNESCO list of Ramsar sites

जम्मू कश्मीर: पांच वेटलैड को यूनेस्को की रामसर स्थलों की सूची में जोड़ा, सुचेतगढ़ व बाग-ए-भोर होंगे विकसित

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: kumar गुलशन कुमार Updated Fri, 03 Feb 2023 01:15 AM IST
सार

मुख्य सचिव डॉ. मेहता ने कहा कि पारिस्थितिक तंत्र पृथ्वी को रहने योग्य बनाता है। इस तरह के प्राकृतिक खजाने की क्षमता और इनसे मानवता को होने वाले लाभों के प्रति स्थानीय लोगों को जागरूकता करने की जरूरत है।

jammu kashmir Five wetlands added to UNESCO list of Ramsar sites
Jammu - फोटो : संवाद

विस्तार

जम्मू-कश्मीर के पांच वेटलैड को यूनेस्को ने रामसर (प्रतिष्ठित) स्थलों की सूची में शामिल है। यह बात वन विभाग के आयुक्त सचिव संजीव वर्मा ने वीरवार को विश्व वेटलैंड दिवस के मौके पर घराना वेटलैंड में आयोजित एक कार्यक्रम में कही। प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ. अरुण कुमार मेहता ने पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण और आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में वेटलैंड के सर्वांगीण विकास की आधारशिला रखी।



मुख्य सचिव डॉ. मेहता ने कहा कि पारिस्थितिक तंत्र पृथ्वी को रहने योग्य बनाता है। इस तरह के प्राकृतिक खजाने की क्षमता और इनसे मानवता को होने वाले लाभों के प्रति स्थानीय लोगों को जागरूकता करने की जरूरत है। ऐसे स्थान सबसे अच्छे पर्यटन स्थल हैं जो प्रकृति प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। उन्होंने कहा कि सुचेतगढ़ और बाग-ए-भोर जल्द ही पूर्ण पर्यटक सर्किट बन जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को पारिस्थितिक तंत्र के स्वास्थ्य का अध्ययन कर संरक्षण करने पर बल दिया।


अन्य सुविधाएं भी विकसित होंगी

इस दौरान चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन सुरेश कुमार गुप्ता ने घराना ईको स्पॉट की विकास योजना की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि जल निकाय विकसित करने के अलावा योजना में एक बड़ा पार्क, पक्षी देखने के डेक, बायोगैस प्लांट, कैफेटेरिया, कंपोस्टिंग प्लांट, पार्किंग क्षेत्र सहित अन्य सुविधाएं विकसित की जाएगी।

सीमावर्ती क्षेत्र घराना वेटलैंड में वन्य जीव संरक्षण विभाग की ओर से हुआ कार्यक्रम

आरएस पुरा के घराना में अठखेलियां करते विदेशी परिंदे ही क्षेत्र की पहचान बन गए हैं। इससे जहां क्षेत्र विश्व मानचित्र पर चमकने के लिए तैयार है। वहीं जिला प्रशासन और विभागीय प्रयासों से क्षेत्र की सूरत बदलने का काम किया जा रहा है। लोग पक्षी प्रेमी बन कर परिंदों की प्रजातियों के बारें में ज्ञान हासिल करें। यही ज्ञान जहां उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करेगा, जिससे हर ग्रामीण की आमदनी बढ़ेगी। यह अपील विश्व वेटलैंड दिवस पर घराना में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य सचिव अरुण मेहता ने की है।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यार्थियों की ओर से वेटलैंड मित्र की शपथ दिलवाने के साथ हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि मुख्य सचिव ने लोगों को विश्व वेटलैंड दिवस की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर वन्य जीव संरक्षण विभाग की ओर से घराना वेंटलैंड को विकसित करने बाद पर्यटक स्थल के रूप में उभारा जा रहा है। इससे क्षेत्र में जहां पर्यटकों की बढ़ोतरी होगी, वहीं, स्थानीय लोगों को अधिक रोजगार मिलेगा।

उन्होंने कहा कि विभाग से घराना पंचायत के लिए अतिरिक्त फंड मुहैया पर जोर दिया, ताकि लोगों की बेहतरी साथ क्षेत्र में अधिक विकास हो सके। वहीं, ग्रामीणों को पक्षी प्रेमी बनाने के लिए संबधित विभाग के अधिकारियों को प्रवासी पक्षियों की प्रजातियों के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया। इस दौरान बेहतरीन कार्य के लिए विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। उधर, प्रवासी पक्षियों की फोटो प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में चीफ वाइड लाइफ वार्डन सुरेश गुप्ता, वन विभाग सचिव संजीव वर्मा, मंडलायुक्त जम्मू रमेश कुमार आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
विज्ञापन

प्रवासी पक्षियों की अठखेलियां देख गदगद हुए विद्यार्थी

विश्व वेटलैंड दिवस पर आरएस पुरा के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित घराना वेटलैंड में वन्य जीव संरक्षण विभाग की तरफ से एक कार्यक्रम हुआ। इसमें जम्मू विश्वविद्यालय सहित कई कॉलेजों के विद्यार्थी व द हिमालयन एवन संस्था कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान छात्र प्रवासी पक्षियों की अठखेलियों को देख कर गदगद हो गए। छात्रा अर्चना ने बताया कि प्रवासी पक्षियों के बारे में सुना था। यहां आकर पता चला कि घराना वेटलैंड में हर साल हजारों किलोमीटर का सफर तय कर प्रवासी पक्षी यहां पहुंचते हैं। वन्यजीव संरक्षण विभाग की ओर से लगाए गए स्टाल के माध्यम से लोगों को पक्षियों के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर डीडीसी सदस्य तरनजीत सिंह टोनी, डीसी अवनी लवासा आदि मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed