पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
जिला के सीमावर्ती गांव मदवाल के एक खेत से एक जीवित हैंड ग्रेनेड व एक मोर्टार शैल बरामद किया गया। सुबह किसान होशियार सिंह अपने खेत पर ट्रैक्टर से हल चला रहा था तभी उसे खेत से लोहे नुमा कोई वस्तु मिली।
इसकी सूचना पुलिस चौकी मावा व राजपुरा पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पाया लोहे नुमा वस्तु जीवित हैंड ग्रेनेड व एक जीवित मोर्टार शैल था। दोनों को कब्जे में लेकर इस की सूचना सेना के शिविर को दी। सेना ने बम निरोधक दस्ते को सूचित किया।
जिला के सीमावर्ती गांव मदवाल के एक खेत से एक जीवित हैंड ग्रेनेड व एक मोर्टार शैल बरामद किया गया। सुबह किसान होशियार सिंह अपने खेत पर ट्रैक्टर से हल चला रहा था तभी उसे खेत से लोहे नुमा कोई वस्तु मिली।
इसकी सूचना पुलिस चौकी मावा व राजपुरा पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पाया लोहे नुमा वस्तु जीवित हैंड ग्रेनेड व एक जीवित मोर्टार शैल था। दोनों को कब्जे में लेकर इस की सूचना सेना के शिविर को दी। सेना ने बम निरोधक दस्ते को सूचित किया।