संवाद न्यूज एजेंसी
आरएस पुरा। कस्बे में इन दिनों पेंशन के दस्तावेज बनवाने व जानकारी प्राप्त करने के लिए आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। समाज कल्याण विभाग कार्यालय का पहले का मुख्य रास्ता नारी निकेतन व बाल आश्रम की ओर से था।
सुरक्षा कारणों से रास्ता बंद कर दूसरे स्थान से रास्ता निकाला गया है, लेकिन इस रास्ते की जर्जर हालत बनी होने पर समाज कल्याण विभाग में आने जाने वाले लोगों का वहां से निकल पाना मुश्किल बना होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बुजुर्ग अमरनाथ का कहना है कि पेंशन के दस्तावेज बनवाए जाने के लिए जानकारी प्राप्त करने के लिए आया था। हालत यह है कि कच्चा रास्ता होने पर लोगों के घरों से निकलने वाले पानी के चलते आनाजाना मुश्किल बना होने पर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुजुर्ग महिला गारो देवी का कहना है कि एक ओर कहा जाता है कि सरकार लोगों के घर तक पहुंचकर दिक्कतों का समाधान कर रही, लेकिन हालत यह है कि समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में पहुंच पाना मुश्किल बना हुआ है।
-----
रास्ते की हालत के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है, शीघ्र ही इसका समाधान किया जाएगा, ताकि लोगों को कार्यालय पहुंचने में दिक्कत न हो।
-विक्रांत्र, अधीक्षक, समाज कल्याण विभाग