बिलावर। लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह के सभागार में एडीसी बिलावर विनय खोसला की अध्यक्षता में बुधवार को ब्लॉक दिवस का आयोजन किया गया। इसमें कई जनप्रतिनिधियों और कई विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान नगर कमेटी वार्ड 10 के पार्षद पूर्ण चंद ने अधिकारी से बिजली कटौती पर अंकुश लगाने की मांग की। धार डूगनु पंचायत के सरपंच कुलदीप कुमार ने अधिकारी से कहा कि रात में होने वाली बिजली कटौती को बंद किया जाए और दिन में बिजली कटौती किया जाए, जिससे शाम को सूर्य के ढलने के बाद लोगों को अंधेरे में रहना न पड़े।
धरालता पंचायत के सरपंच मुकेश कुमार अधिकारी ने कहा के कई वृद्ध लोगों को वृद्धा पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उनकी पंचायत के कई लोगों का आयु प्रमाण पत्र नहीं बनने के कारण इस योजना का फायदा नहीं मिल पा रहा है। मेडिकल बोर्ड बनाकर लोगों को आयु प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की। बिलावर ग्रामीण पंचायत के नायब सरपंच सतीश शर्मा ने अधिकारी से कहा कि मंगलवार और रविवार के दिन सुकराला गांव के बस स्टैंड पर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। ऐसे में मंगलवार और रविवार के दिन गांव में पुलिस बल तैनात किए जाएं, जिससे जाम की दिक्कत से निजात मिल सके। कटनी गांव से आए पवन कुमार ने अधिकारी को बताया कि पिछले कई दिनों से गांव के शिव मंदिर में पेयजल आपूर्ति प्रभावित है। उन्होंने कहा कि पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने से पेयजल आपूर्ति प्रभावित है, जिससे मंदिर में पहुंचने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। जल्द से जल्द शिव मंदिर में पेयजल आपूर्ति बहाल की जाए। एडीसी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिए और जनप्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर ब्लॉक चेयरमैन बिलावर अशोक कुमार, कई विभागों के अधिकारी और कई इलाकों के लोग मौजूद रहे।
नहीं आया कोई फरियादी इंतजार के बाद लौटे अधिकारी
हीरानगर। ब्लॉक दिवस के कार्यक्रम में आम लोगों की रुचि घटती जा रही है। लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे, लेकिन कोई भी फरियादी यहां अपनी समस्या लेकर नहीं पहुंचा। दो घंटे के इंतजार के बाद अधिकारी अपने कार्यालयों को लौट गए।
पहले भी यह देखा गया है कि जिस ब्लॉक दिवस में जिला स्तर के अधिकारी मौजूद रहते हैं, वहां कुछ लोग और पंचायत प्रतिनिधि समस्याएं लेकर पहुंचते हैं, लेकिन स्थानीय अधिकारियों के कार्यक्रम में कोई नहीं आता है। कोटपुनु के सरपंच विनय शर्मा ने कहा ब्लॉक दिवस में जिला उपायुक्त की मौजूदगी के दौरान उन्होंने जिन समस्याओं को रखा उनका हल हुआ है। वही समस्याएं कई बार स्थानीय अधिकारियों के समक्ष भी रखी लेकिन समाधान कोई नहीं हुआ। इसके बाद हमने इस कार्यक्रम में जाना छोड़ दिया है। डिंगा अंब बी पंचायत के सरपंच सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि उपमंडल स्तर के अधिकारियों के समक्ष रखी समस्याओं का समाधान न पहले हुआ है, न अब होने की उम्मीद है। ऐसे में अधिकारी ब्लॉक दिवस के बजाए अपने कार्यालय में मौजूद रहें तो आम जनता को ज्यादा राहत होगी। एसडीएम राकेश शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम में कोई भी फरियादी समस्या लेकर नहीं आया। हालांकि इस बार कार्यक्रम में बीएसएफ के अधिकारी भी मौजूद थे, ताकि सीमावर्ती लोग भी यहां अपनी समस्या रख सकें। लोगों की हिस्सेदारी इस कार्यक्रम में कम होने की वजह यह है कि ज्यादातर समस्याओं का समाधान प्रशासन की ओर से कर दिया गया है