नालागढ़ (सोलन)। कोविड-19 को लेकर बरती जा रही सावधानियों के तहत नालागढ़ उपमंडल में 1202 लोगों को क्वारंटीन पीरियड में रखा गया है। इनमें बाहरी प्रदेशों से आए 843 लोग और बनाए गए 13 क्वारंटीन शेल्टर होम में 359 लोगों को रखा गया है जबकि अनावश्यक रूप से बाहर घूम रहे दो लोगों को भी शेल्टर होम भेजा गया है। विदेश से लौटने के बाद पहचान होने पर 54 लोगों में से 18 लोगों ने क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है।
कोरोना वायरस को लेकर बाहरी प्रदेशों और बाहरी जिलों में आने-जाने पर भी पूरी रोक लगी हुई है। जो लोग बाहर से आ रहे थे या फिर बाहर जा रहे थे, उन्हें भी पुलिस और प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग की टीमों की मदद से शेल्टर होम भेजा गया जबकि पुलिस प्रशासन ने कुछ लोगों को वापस उनके रिहायशी कमरों में भेज दिया है। बीबीएन के पड़ोसी राज्यों हरियाणा और पंजाब की सीमाओं को पूर्ण रूप से सीलबंद किया गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने विदेशों से आए लोगों के बाद विभिन्न प्रदेशों में आवागमन करने वाले ऐसे लोगों की सूची तैयार कर उन्हें भी होम क्वारंटीन किया गया है।
इनमें 843 लोग शामिल है जिन्हें घरों पर ही 28 दिनों की अवधि के लिए क्वारंटीन किया गया है। बाहरी प्रदेशों और हिमाचल के दूसरे जिलों को जाने वाले लोगों को सीमाओं पर रोका गया है। ऐसे 359 लोगों को क्वारंटीन सेंटर भेजा गया है। इनमें राधास्वामी सत्संग भवन नालागढ़ में 42, विश्व मानव रूहानी केंद्र चौंकीवाला में 42, बीएम जैन स्कूल नालागढ़ में तीन, एमसी हाल बद्दी में 23, राधा स्वामी सत्संग भवन बद्दी कडु़आना में 150, शिवालिक सीसे स्कूल पंजैहरा में 22, सीसे स्कूल रामशहर रिवालसर में 57 लोग शामिल हैं। राधा स्वामी सत्संग भवन रामशहर, सीसे स्कूल राजपुरा, लेबर हॉस्टल रामशहर मार्ग और सीसे स्कूल बद्दी को भी क्वारंटीन शेल्टर होम बनाया गया है।
क्वारंटीन टीम के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर चेतराम नेगी ने कहा कि सभी क्वारंटीन लोगों के स्वास्थ्य की रोज अपडेट ली जा रही है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे बाहरी प्रदेशों में आवागमन की हिस्ट्री की सूचना विभाग को दें।
बीएमओ नालागढ़ डॉ. केडी जस्सल ने कहा कि होम क्वारंटीन और शेल्टर होम में रखे 1202 लोगों की रोज स्वास्थ्य अपडेट ली जा रही है जबकि विदेशों से लौटने वाले 54 लोगों में से 18 ने क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है। एसपी रोहित मालपानी ने कहा कि लोग अनावश्यक रूप से न घूमें और घरों पर ही रहें। अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों को शेल्टर होम भेजा जाएगा।
एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि क्वारंटीन शेल्टर होम में रखे लोगों के रहने ठहरने और खाने-पीने का उचित प्रबंधन किया है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे कोरोना को लेकर की गईं प्रशासन की हिदायतों का पालन करें।
नालागढ़ (सोलन)। कोविड-19 को लेकर बरती जा रही सावधानियों के तहत नालागढ़ उपमंडल में 1202 लोगों को क्वारंटीन पीरियड में रखा गया है। इनमें बाहरी प्रदेशों से आए 843 लोग और बनाए गए 13 क्वारंटीन शेल्टर होम में 359 लोगों को रखा गया है जबकि अनावश्यक रूप से बाहर घूम रहे दो लोगों को भी शेल्टर होम भेजा गया है। विदेश से लौटने के बाद पहचान होने पर 54 लोगों में से 18 लोगों ने क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है।
कोरोना वायरस को लेकर बाहरी प्रदेशों और बाहरी जिलों में आने-जाने पर भी पूरी रोक लगी हुई है। जो लोग बाहर से आ रहे थे या फिर बाहर जा रहे थे, उन्हें भी पुलिस और प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग की टीमों की मदद से शेल्टर होम भेजा गया जबकि पुलिस प्रशासन ने कुछ लोगों को वापस उनके रिहायशी कमरों में भेज दिया है। बीबीएन के पड़ोसी राज्यों हरियाणा और पंजाब की सीमाओं को पूर्ण रूप से सीलबंद किया गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने विदेशों से आए लोगों के बाद विभिन्न प्रदेशों में आवागमन करने वाले ऐसे लोगों की सूची तैयार कर उन्हें भी होम क्वारंटीन किया गया है।
इनमें 843 लोग शामिल है जिन्हें घरों पर ही 28 दिनों की अवधि के लिए क्वारंटीन किया गया है। बाहरी प्रदेशों और हिमाचल के दूसरे जिलों को जाने वाले लोगों को सीमाओं पर रोका गया है। ऐसे 359 लोगों को क्वारंटीन सेंटर भेजा गया है। इनमें राधास्वामी सत्संग भवन नालागढ़ में 42, विश्व मानव रूहानी केंद्र चौंकीवाला में 42, बीएम जैन स्कूल नालागढ़ में तीन, एमसी हाल बद्दी में 23, राधा स्वामी सत्संग भवन बद्दी कडु़आना में 150, शिवालिक सीसे स्कूल पंजैहरा में 22, सीसे स्कूल रामशहर रिवालसर में 57 लोग शामिल हैं। राधा स्वामी सत्संग भवन रामशहर, सीसे स्कूल राजपुरा, लेबर हॉस्टल रामशहर मार्ग और सीसे स्कूल बद्दी को भी क्वारंटीन शेल्टर होम बनाया गया है।
क्वारंटीन टीम के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर चेतराम नेगी ने कहा कि सभी क्वारंटीन लोगों के स्वास्थ्य की रोज अपडेट ली जा रही है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे बाहरी प्रदेशों में आवागमन की हिस्ट्री की सूचना विभाग को दें।
बीएमओ नालागढ़ डॉ. केडी जस्सल ने कहा कि होम क्वारंटीन और शेल्टर होम में रखे 1202 लोगों की रोज स्वास्थ्य अपडेट ली जा रही है जबकि विदेशों से लौटने वाले 54 लोगों में से 18 ने क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है। एसपी रोहित मालपानी ने कहा कि लोग अनावश्यक रूप से न घूमें और घरों पर ही रहें। अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों को शेल्टर होम भेजा जाएगा।
एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि क्वारंटीन शेल्टर होम में रखे लोगों के रहने ठहरने और खाने-पीने का उचित प्रबंधन किया है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे कोरोना को लेकर की गईं प्रशासन की हिदायतों का पालन करें।