अमर उजाला ब्यूरो
पांवटा साहिब (सिरमौर)। पांवटा पुलिस थाने में युवती से दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी शादी का झांसा देकर उससे दो साल से दुराचार करता रहा। इस पर पांवटा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पीड़िता ने पांवटा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है। शिकायत में कहाकि उत्तर प्रदेश निवासी फरमान पांवटा में दुकान चलाता था। करीब दो वर्ष पहले दोनों के बीच दोस्ती हो गई। प्रेम प्रसंग के दौरान शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना लिए। शादी करने को कहने पर आरोपी टालता रहा। अब, पांवटा से फरार हो गया है। इसके बाद पीड़िता ने पांवटा थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है।
उधर, डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान ने पुष्टि की है। आरोपी फरमान पुत्र मोहम्मद शाहिद के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज कर गहनता से जांच की जा रही है।