करसोग (मंडी)। उपमंडल करसोग के प्राथमिक स्कूल सरकोल के भवन का निर्माण दो साल से अधूरा पड़ा है। आलम यह है कि विद्यार्थियों को खुले में कक्षाएं लगानी पड़ रही हैं। भवन जर्जर हालत में होने की वजह से इसे 2019 में असुरक्षित घोषित कर दिया गया है।
इसके बाद शिक्षा विभाग ने फरवरी 2020 में नए भवन की नींव रखी, लेकिन दो साल हो गए, विद्यार्थियों को नया स्कूल भवन नहीं मिल पाया है। कोविड के दौरान कक्षाएं नहीं लगी फिर भी निर्माण पूरा नहीं हो पाया है। दो साल से अभी तक सिर्फ लेंटर ही पड़ा है।
इस पर सरकार 6.30 लाख खर्च कर चुकी है। कोई भी नौनिहालों की सुध नहीं ले रहा है। पहली से पांचवीं तक के 40 बच्चे स्कूल आ रहे हैं, जबकि 10 बच्चे नर्सरी, केजी में पढ़ रहे हैं जो अभी स्कूल नहीं आ रहे हैं।
...
एसडीएम से मिले अभिभावक दो दिन में मांगी रिपोर्ट
50 बच्चों का भविष्य संवारने का जिम्मा मात्र एक शिक्षक के सहारे है। स्थानीय जनता अधूरे पड़े भवन का निर्माण पूरा करने के लिए खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी करसोग के कार्यालय के चक्कर काटे रहे हैं। जनता ने एसडीएम करसोग से समस्या उठाई। एसडीएम सन्नी शर्मा ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए ब्लॉक एलिमेंट्री एजुकेशन ऑफिसर को छानबीन करने के निर्देश जारी कर दो दिनों में रिपोर्ट मांग ली है।
...
दो सालों से स्कूल का भवन अधूरा पड़ा है। बच्चे धूप और ठंड में बाहर बैठकर खुले में पढ़ाई करने को मजबूर हैं। जल्द स्कूल भवन का कार्य जल्द पूरा किया जाए ताकि बच्चों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
-हरिमन, एसएमसी प्रधान
...
राजकीय प्राथमिक पाठशाला सरकोल से संबंधित शिकायत प्राप्त हुई है। गांव के लोगों का कहना है कि स्कूल भवन का निर्माण काफी समय से लंबित है। इस कारण बच्चों को बाहर बैठना पड़ रहा है। खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि मामले की छानबीन करें और दो दिन में अपनी रिपोर्ट भेजें।
-सन्नी शर्मा, एसडीएम करसोग