पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
सचित्र
रोस्टर जारी होते ही कांग्रेस कमेटी करेगी समर्थित प्रत्याशियों का चयन
पंचायत और निकाय चुनावों पर गठित होंगी समन्वय समितियां : जार
पांचों ब्लॉक में बूथ कमेटियों का गठन समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश
जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में हुआ चुनाव पर मंथन
अमर उजाला ब्यूरो
हमीरपुर। कांग्रेस ने आगामी पंचायत और निकाय चुनाव पर रणनीति शुरू कर दी है। चुनावों के सुचारू संचालन के लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर तालमेल एवं समन्वय कमेटी का गठन किया जाएगा। चुनाव का रोस्टर जारी होते ही कांग्रेस कमेटी समर्थित प्रत्याशियों का चयन करेगी और स्थानीय नेता अपने स्तर पर पार्टी समर्थित प्रत्याशियों को जिताने में योगदान देंगे। यह निर्णय बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेंद्र जार ने की। उन्होंने कहा कि इसी माह जिला भर के कांग्रेस सदस्यों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पार्टी संबंधित प्रशिक्षण दिए जाएंगे। पांचों ब्लॉकों में बूथ कमेटियों का गठन समयबद्ध तरीके से पूरा करने की भी तैयारी कर ली है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का नेतृत्व अखिल भारतीय कांग्रेस स्तर पर ट्रेनिंग कार्यक्रम के अध्यक्ष सचिन राव करेंगे। बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के आकस्मिक निधन पर एक शोक प्रस्ताव पारित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। एक अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव में केंद्र और प्रदेश सरकार ने जन विरोधी निर्णय की निंदा की गई। विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि अभी तक पंचायत चुनाव के लिए प्रदेश सरकार ने रोस्टर जारी नहीं किया है। विधायक इंद्रदत लखनपाल, पूर्व विधायक अनीता वर्मा, पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया और हमीरपुर विधानसभा के प्रभारी संजीव कालिया ने भी बैठक को संबोधित किया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बृजमोहन सोनी, प्रदेश महासचिव सुनील बिट्टू, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अनिल वर्मा, जिला कांग्रेस अनुशासन कमेटी चेयरमैन तेजनाथ, जिला सचिव राजेश आनंद, जिला सचिव नीलम ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी अंशुल शर्मा तथा जिला कार्यकारिणी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
बाक्स:
जिला और ब्लॉक प्रभारी रहे बैठक में नदारद-
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला के निर्देशानुसार हमीरपुर में आयोजित बैठक में जिला प्रभारी एवं विधायक पवन काजल, सह प्रभारी आश्रम शर्मा और पांचों ब्लॉकों के प्रभारियों को उपस्थित रहने के निर्देश मिले थे। लेकिन इस बैठक में न तो जिला प्रभारी व सह प्रभारी पहुंचे और न ही चार ब्लॉकों के प्रभारी उपस्थित हुए। महज हमीरपुर ब्लॉक के प्रभारी संजीव कालिया ही इस बैठक में पहुंचे।