Hindi News
›
Haryana
›
Rohtak News
›
World Turtle Day, Tortoise on verge of extinction in Haryana, being killed as medicine or meat
{"_id":"646c4219ea8eb96a810bb7f5","slug":"world-turtle-day-tortoise-on-verge-of-extinction-in-haryana-being-killed-as-medicine-or-meat-2023-05-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"विश्व कछुआ दिवस: हरियाणा में विलुप्त होने की कगार पर कछुआ, दवा या मीट के तौर पर मारा जा रहा जीव","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
विश्व कछुआ दिवस: हरियाणा में विलुप्त होने की कगार पर कछुआ, दवा या मीट के तौर पर मारा जा रहा जीव
संजय कुमार, रोहतक (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Tue, 23 May 2023 10:03 AM IST
मंडलीय वन्य प्रणाली अधिकारी शिव रावत ने बताया कि गांवों व शहरों में जोहड़ों पर कब्जा हो रहा है। इसके चलते कछुओं का प्रजनन कम हो रहा है। यहां सॉफ्टशैल व फ्लैपशैल कछुओं की प्रजाति पाई जाती थी। लेकिन दोनों ही अब खतरे में हैं।
कछुए
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
Link Copied
विस्तार
Follow Us
हरियाणा में मीठे पानी में पाए जाने वाले सॉफ्टशैल व फ्लैपशैल प्रजाति के कछुआ पर संकट छाया हुआ है। इसका मुख्य कारण जोहड़ का समाप्त होना माना जा रहा हैं। जो कछुआ बचे हुए हैं उन्हें मीट के नाम पर या दवाओं के नाम पर मारा जा रहा है। लोगों को जागरूक करने और नई पीढ़ी को इनकी जानकारी देने के लिए तिलयार झील स्थित मिनी जू में दो स्थानों पर इन कछुओं को रखा जाएगा और इनका प्रजनन कराया जाएगा।
तिलयार झील के मिनी जू में दो जगह लोगों को दिखाने के लिए रखने की तैयारी
मंडलीय वन्य प्रणाली अधिकारी शिव रावत ने बताया कि गांवों व शहरों में जोहड़ों पर कब्जा हो रहा है। इसके चलते कछुओं का प्रजनन कम हो रहा है। यहां सॉफ्टशैल व फ्लैपशैल कछुओं की प्रजाति पाई जाती थी। लेकिन दोनों ही अब खतरे में हैं। सॉफ्टशैल 30 से 35 किलो का होता है जबकि फ्लैपशैल चार से पांच किलो का होता है। वर्तमान में ये कहीं-कहीं ही मिलते हैं। यदि जोहड़ नहीं रहेंगे तो इनका विकास कैसे होगा। जो कछुए बचे हैं, उनके लिए समस्या है कि लोग इनके मीट के लिए इनको मार देते हैं। कुछ लोगों का कहना है कि टीबी के मरीज यदि कछुए का मीट खाते हैं तो वह जल्द ठीक होंगे। इस पर सख्ती से रोक लगनी चाहिए, क्योंकि टीबी की दवा मौजूद है। लोग भ्रम न पालें।
किसी जीव को बेघर करने की अनुमति नहीं धर्म
दुर्गा भवन मंदिर से ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज मिश्र का कहना है कि कछुआ घर लाकर पालना सही नहीं है, हमारा धर्म किसी जीव को बेघर करने की अनुमति नहीं देता। कछुआ तालाब में ही अपने वंश की वृद्धि कर सकता है। पुण्य कमाने के लिए कछुए की रक्षा करें, हिंदू धर्म में इनकी पूजा होती है। हम असली कछुओं को मारेंगे और बाजार से नकली कछुओं को लाकर सम्मान देंगे तो कैसे भला होगा।
बाजार में उपलब्ध कछुआ और कीमत
कांच : 150 से 250 रुपये
मैटल : 200 रुपये से अधिक
गिफ्ट शॉप संचालक के अनुसार
बाजार में लोग कांच व मैटल का कछुआ शो पीस के रूप में लेने आते हैं। इनकी अलग-अलग कीमत हैं। कुछ लो वास्तुशास्त्र के अनुरूप कछुआ मांगते हैं तो कुछ सजावट के लिए। - प्रवेश दुआ, गिफ्ट शॉप संचालक, बड़ा बाजार।
जिला टीबी अधिकारी के अनुसार
हम किसी को कछुआ का मीट खाने की सलाह नहीं देते। लोगों की मिथ्या धारणा है कि कछुआ का मीट खाने से टीबी या कोई बीमारी ठीक होती है। ऐसा साईंस में कहीं भी साबित नहीं हुआ है। लोगों को अपनी दवा समय पर लेने के साथ हैल्दी डाइट लेनी चाहिए। - डॉ. इंदू, जिला टीबी अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।