विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Rohtak News ›   Extortion of one crore rupees Sought from trader in Meham of Rohtak

Rohtak: महम के सराफा व्यापारी से मांगी एक करोड़ रुपये की रंगदारी, दो दिन का अल्टीमेटम, नहीं तो...

संवाद न्यूज एजेंसी, महम, रोहतक (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Tue, 21 Mar 2023 10:00 PM IST
सार

व्यापारी 2014 में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। पुलिस ने व्यापारी को सुरक्षाकर्मी उपलब्ध करवा दिया है। इस घटना से व्यापारियों में रोष है। कॉल करने वाले ने अपना नाम अनमोल बताया।

Extortion of one crore rupees Sought from trader in Meham of Rohtak
महम चौकी में शिकायत देने पहुंचे व्यापारी - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के रोहतक के महम में भिवानी स्टैंड स्थित सराफा व्यापारी राजेश सोनी से एक व्यक्ति ने व्हाट्सएप काॅल कर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। आरोपी ने हरियाणवी बोली में धमकी दी। पहले उसने रुपये देने के लिए एक सप्ताह की मोहलत दी। कुछ देर बाद उसने दोबारा कॉल कर दो दिन के अंदर रुपये देने की बात कही। ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने व्यापारी को सुरक्षाकर्मी उपलब्ध करवा दिया है। इस घटना से व्यापारियों में रोष है।


परसराम ज्वेलर्स के संचालक राजेश सोनी ने बताया कि सुबह 10ः44 पर उनके पास व्हाट्सएप कॉल आई। बोलने वाले ने पहली कॉल में 49 सेकेंड बात की और एक करोड़ रुपये एक सप्ताह में देने की बात कही। कुछ देर बाद उसने फिर कॉल कर दो दिन के अंदर रुपये देने की बात कही। रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी।

 

बताया कि फोन पर उनकी धमकी देने वाले से नोकझोंक हुई। कॉल करने वाले ने अपना नाम अनमोल बताया। कॉल नेट से की गई है। मोबाइल पर विदेशी नंबर दिखाई दे रहा था। आरोपी की बोली हरियाणवी थी। सोनी ने बताया कि पहले भी हथियार के बल पर उनसे सोना लूट की कोशिश की जा चुकी है। एक बार दुकान का ताला तोड़कर चोरी भी हो चुकी है।

एक साल पहले मांगे थे 50 लाख, अब तक खुलासा नहीं
व्यापारियों का कहना था कि शहर के एक व्यापारी के पास एक साल पहले भी इस तरह की कॉल आई थी। उनसे 50 लाख रुपये की मांग की गई थी। इस मामले का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। महम पुलिस चौकी प्रभारी जसवंत का कहना है कि रंगदारी मांगने की शिकायत मिली है। केस दर्ज कर जांच पड़ताल करेंगे।

 

राजेश लड़ चुके हैं विधानसभा का चुनाव
सराफा व्यापारी राजेश सोनी बसपा के टिकट पर 2014 में महम विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। इसके अलावा उनकी शहर में अच्छी छवि है। जब राजेश से रंगदारी मांगने की जानकारी हुई तो व्यापारी एकजुट होकर पुलिस चौकी पहुंचे और कार्रवाई करने की मांग की। हालांकि इस समय राजेश सोनी राजनीति से दूर हैं और कारोबार पर ही ध्यान दे रहे हैं।

व्यापारी को दी सुरक्षा, गहनता से जांच कर रहे : एएसपी
व्यापारी को सुरक्षाकर्मी उपलब्ध करवा दिया है। व्यापारी को डरने की जरूरत नहीं है। पुलिस प्रशासन उनके साथ है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। -हिमेंद्र मीणा, एएसपी महम

विज्ञापन

तीन माह में रंगदारी के आए पांच मामले
इस वर्ष अब तक के तीन माह में रंगदारी मांगने के पांच मामले सामने आ चुके हैं। 31 दिसंबर और 17 जनवरी को पंजाब की फरीदकोट जेल से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे मोनू डागर की तरफ से आईएमटी स्थित ट्रक यूनियन के प्रधान जितेंद्र को धमकी दी गई थी साथ ही ट्रांसपोर्ट के कारोबार में हिस्सेदारी न करने पर कार्यालय में गोली चला दी। फरवरी में सुनारिया चुंगी स्थित मिठाई विक्रेता को आरोपी ने धमकी दी कि रंगदारी तो देनी ही होगी। इसके बाद चाप विक्रेता से अंबाला जेल में बंद बंदी के नाम पर रंगदारी मांगी गई। फिर सेक्टर एक निवासी दलजीत मलिक को पत्र भेजकर रंगदारी मांगी गई। पुलिस सेक्टर एक के केस को छोड़कर अन्य मामले सुलझा चुकी है। अब महम के व्यापारी से रंगदारी मांगने के मामले ने व्यापारियों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें