पिंजौर। मोबाइल टावर लगाने का झांसा देकर शातिर ठगों ने भूतपूर्व सैनिक से ठगी की वारदात को अंजाम दे डाला। शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता सुरिंद्र सिंह एक्स सर्विसमैन निवासी मॉडल टाउन कॉलोनी पिंजौर ने बताया कि उनके पास मोबाइल पर मैसेज आया। इसमें मोबाइल कंपनी ने मोबाइल टॉवर लगाने के लिए आवेदन मांगे। जब आए मैसेज के आधार पर उसने दिए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो फोन उठाने वाले व्यक्ति ने खुद को कंपनी का कर्मचारी बताते हुए उसे रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 12507 रुपये ग्रामीण बैंक के अकाउंट नंबर में जमा कराने के लिए कहा।
पैसे जमा करवाने के बाद उसके पास फोन आया और उससे कहा गया कि सरकारी टैक्स के तौर पर वह 24900 रुपये विपिन जैन के अकाउंट में जमा करा दे। आरोपियों ने झांसे में लेते हुए 6, 900 रुपये उससे खाते में डलवा लिए परंतु आरोपियों आज तक मोबाइल टावर लगाने के लिए कुछ नहीं किया। पुलिस ने मामले में आनंद मिश्रा, विपिन जैन, एमके कौशिक, अमित त्यागी सहित बैंक के अन्य कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।