विज्ञापन

पंचकूला

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Digital Edition

एक झटके में उजाड़ा परिवार: ट्रेन की चपेट में आकर पति और पत्नी की मौत, चार माह की बच्ची भी नहीं बची

अंबाला-चंडीगढ़ रेलवे ट्रैक पर दर्दनाक हादसा हुआ है। चंडीगढ़ के मक्खनमाजरा में रहने वाले दंपती अपनी चार महीने की बेटी को डॉक्टर के पास से दवाई दिलाकर घर लौट रहे थे। मगर वह सभी जैसे ही रेलवे ट्रैक पर पहुंची तो तीनों ट्रेन की चपेट में आ गए। दर्दनाक हादसे में सभी की जान चली गई। सूचना पाकर चंडीगढ़ जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। 

मृतकों में राजू (30), पत्नी सोनी (25) और चार माह की बेटी परी शामिल है। दंपती मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के गांव झिरन का रहने वाला था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजू की बेटी की तबीयत खराब थी। सोमवार शाम को राजू अपनी पत्नी और बेटी के साथ रायपुरकलां पैदल डॉक्टर के पास दवा लेने गया था। उपचार के बाद तीनों घर वापस जा रहे थे। 

गंदे नाले के ऊपर पहुंची तभी आ गई ट्रेन
शाम करीब साढ़े पांच बजे दंपती बच्ची को गोद लेकर रायपुरकलां के पास बने रेलवे ट्रैक को पार कर घर जा रहा था। जैसे ही वे गंदे नाले से थोड़ा आगे बढ़े तभी चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन की तरफ से ट्रेन आ गई। तीनों ट्रेन की चपेट में आ गए और मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर जीआरपी मौके पर पहुंची और शावों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया है।
 
दो साल पहले हुई थी शादी
राजू की सोनी से करीब दो साल पहले शादी हुई थी। इसके बाद दोनों चंडीगढ़ के मक्खन माजरा में रह रहे थे। चार महीने पहले बच्ची का जन्म हुआ था। राजू यहां पर गाड़ी चलाने का काम करता था। सोमवार रात को दंपती घर नहीं पहुंचे तो उनके जानकारों ने उन्हे तलाशना शुरू किया। इसके बाद उन्हें पता चला की दपंती और बच्ची की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है।
... और पढ़ें

Panchkula News: थाने के बाहर व्यक्ति ने लगाई आग, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

हरियाणा के पंचकूला जिले के पिंजौर थाने के बाहर एक व्यक्ति ने मंगलवार को पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाकर आत्मदाह करने की कोशिश की। पत्नी से विवाद होने के कारण दोनों थाने पहुंचे थे। इसी दौरान गांव धमला निवासी शशिभूषण अचानक थाने के बाहर आया और अपने ऊपर केरोसिन छिड़क कर आग लगा ली। 

पुलिस कर्मचारियों ने आग बुझाई और उसको अस्पताल में भर्ती कराया। उसको करीब 50-60 प्रतिशत जली हालत में सेक्टर-6 पंचकूला रेफर किया गया। दूसरी तरफ उसकी पत्नी संध्या ने सुरक्षा की गुहार लगाकर अपने परिवार और स्वयं को आरोपी से खतरा बताया है। पुलिस ने आरोपी की पत्नी की शिकायत पर और आत्महत्या की कोशिश करने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार शशिभूषण मंगलवार की दोपहर को पत्नी से विवाद होने के कारण पिंजौर थाने पहुंचा था। वहां पहले से ही उसकी पत्नी संध्या भी मौजूद थी। कुछ देर बाद वह बाहर आया और थाने के गेट पर स्वयं पर तेल छिड़क कर आग लगा ली। इसके बाद वह दौड़ता हुआ थाने के अंदर गया। वहां पुलिस कर्मचारियों ने उसकी आग बुझाई। 
... और पढ़ें

पंचकूला: कैश कलेक्शन एजेंट की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक चाकू से किया हमला, 8.65 लाख रुपये लूटे

कैश कलेक्शन एजेंट पर सोमवार को दिनदहाड़े हमला कर बाइक सवार तीन लुटेरों ने 8.65 लाख रुपये लूट लिए। पंचकूला के वार्ड नंबर-7 सेक्टर-16 के गांव बुढ़नपुर में लुटेरों ने एजेंट की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंकने के बाद चाकू से वार कर वारदात को अंजाम दिया। हमले में नयागांव निवासी एजेंट घायल हो गया। उसको बाइक से सेक्टर-6 अस्पताल पहुंचाया गया। 

दूसरी तरफ सूचना मिलने पर सेक्टर-14 थाना पुलिस, क्राइम ब्रांच-19 और डिटेक्टिव स्टाफ की टीमों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की गहनता से जांच के बाद लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इसके अलावा सेक्टर-6 स्थित पार्क के बाहर बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल को भी कब्जे में लिया है। एजेंट दुकानदारों से दो दिन का कैश कलेक्शन कर चंडीगढ़ कार्यालय जा रहा था। 

मोबाइल फोन पर बात करते समय हुई लूट
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कैश एजेंट लक्ष्मी नारायण के पास एक मोबाइल कॉल आई। बाइक रोकने के बाद वह मोबाइल फोन पर कॉल सुनने लगा। तभी तीन लुटेरों ने उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया। इसके बाद लुटेरे उसका बैग छीनने की कोशिश करने लगे लेकिन लक्ष्मी ने बैग नहीं छोड़ा तो एक लुटेरे ने उस पर चाकू से वार कर दिया। 

पीड़ित ने अपने बचाव में हाथ आगे कर दिए। लुटेरे ने उसके दोनों हाथों पर चाकू से वार कर बैग की तनी काट दी। इसके बाद तीनों लुटेरे बाइक में बैग लेकर फरार हो गए। शोर सुनकर दुकानदार लक्की पहुंचा और घायल को उपचार के लिए बाइक से सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल पहुंचाया। 

दो दिनों का कैश लेकर निकला था एजेंट
लक्की ने बताया कि उसकी बुढ़नपुर में मोबाइल रिपेयर की दुकान है। वह मनी ट्रांसफर का भी काम करता है। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे कंपनी का एजेंट लक्ष्मी नारायण उर्फ लक्की ट्रांजेक्शन के पैसे लेने पहुंचा था। उसने लक्ष्मी नारायण को पैसे दे दिए। कुछ देर बाद लक्ष्मी नारायण वहां से चला गया। वह सेक्टर-26 चंडीगढ़ में कैश एजेंट के पास कैश कलेक्शन का काम करता है। रोज की तरह पीड़ित पंचकूला में मनी ट्रांसफर का कैश एकत्रित कर अपने कार्यालय में जमा करवाता है। रविवार के चलते दो दिन का कैश करीब 8.65 लाख रुपये था।
 
... और पढ़ें

Haryana News: चॉकलेट देकर छात्राओं को अश्लील फिल्में दिखा रहा था शिक्षक, परिजनों ने पकड़कर जूतों की माला पहनाई

हरियाणा के पंचकूला जिले के एक सरकारी स्कूल की आठवीं की छात्राओं को स्कूल के ही पंजाबी शिक्षक चॉकलेट देकर मोबाइल में अश्लील फिल्में दिखा रहा था। छात्राओं और परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शिक्षक पर छात्राओं को गंदी तस्वीरें दिखाने और शादी करवाने की बातें करने का भी आरोप है। 

शिकायत करने के बाद भी स्कूल हेड ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद छात्राओं ने अभिभावकों को मामले की जानकारी दी। अभिभावक सोमवार को स्कूल पहुंचे और स्कूल हेड से उक्त टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सोमवार की सुबह आरोपी शिक्षक अभिभावकों को देखते ही स्कूल परिसर से भागने लगा। स्कूल से कुछ दूरी पर लोगों ने पकड़कर उसके गले में चप्पलों की माला पहना दी। इसके बाद किसी तरह वह जान बचाकर मौके से फरार हो गया।

स्कूल की 8वीं कक्षा की छात्राओं और उनके अभिभावकों ने बताया कि काफी समय से स्कूल का पंजाबी विषय का शिक्षक लड़कियों को चॉकलेट व टॉफी देकर अपने मोबाइल में अश्लील फिल्में दिखाता था। साथ ही मोबाइल में गंदी-गंदी तस्वीरें दिखाकर लड़कियों के साथ गंदी हरकतें करता था।
... और पढ़ें

Panchkula News: युवक और किशोरी गले मिले... पटरी पर खड़े हुए, ट्रेन से कटकर दे दी जान

चंडीगढ़ औद्योगिक क्षेत्र के पास रविवार दोपहर को एक युवक और किशोरी ने गले लगकर ट्रेन के आगे आकर जान दे दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन के ड्राइवर की सूचना के बाद जीआरपी मौके पर पहुंची। घटनास्थल की जांच कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सेक्टर-6 के नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। किशोरी की पहचान बठिंडा निवासी के रूप में हुई है।

जीआरपी के अनुसार रविवार दोपहर पंजाब से एक ट्रेन चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन की तरफ आ रही थी। दोपहर करीब सवा तीन बजे ट्रेन चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया के पास पहुंची। तभी एक युवक और एक किशोरी ट्रैक के बीच में गले लगकर खड़े हो गए। इसके तुरंत बाद ट्रेन के पायलट ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर सूचना दी। स्टेशन से जीआरपी पंचकूला को सूचना दी गई। 

जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की। जीआरपी ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है। किशोरी के पास से एक दस्तावेज मिला है। इसमें उसका बठिंडा का पता है। पुलिस उसके आधार पर युवती के परिजनों से संपर्क करने में जुटी है। अभी युवक की पहचान नहीं हो पाई है।
... और पढ़ें

Panchkula News: तीन लाख रिश्वत लेते महिला काबू, आईएएस विजय दहिया समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेकर बिल पास कराने के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। इस मामले में पंचकूला में कौशल विकास निगम मिशन के पास से दिल्ली के विकासपुरी निवासी पूनम चोपड़ा को तीन लाख रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में एसीबी ने हरियाणा कौशल विकास मिशन के आयुक्त आईएएस विजय दहिया, मिशन के चीफ स्किल ऑफिसर दीपक शर्मा और पूनम चोपड़ा के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

गुरुवार देर रात तक आईएएस से एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पूछताछ की है। शुक्रवार को एसीबी की टीम ने महिला को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। इस मामले में एसीबी ने गुरुवार देर रात तक आईएएस अधिकारी विजय दहिया से पूछताछ की। हालांकि, उन्होंने महिला से किसी भी प्रकार का लिंक होने से इन्कार कर दिया।

फतेहाबाद निवासी रिंकू मनचंदा ने एसीबी को बताया कि वह ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब बच्चों को स्किल ट्रेनिंग देने के लिए 10 साल से सेंटर चलाता है। इसके बदले कौशल विकास निगम से उसका करीब 50 लाख रुपये का बिल लंबित था। तीन साल से बिल पास नहीं हुए तो वह सीएसओ दीपक शर्मा से मिला। उन्होंने पूनम चोपड़ा से मिलने को कहा और बताया कि वह आईएएस अधिकारी की जानकार है। जल्दी आपका काम करा देगी। पूनम ने बिल पास कराने के एवज में रिंकू से पांच लाख रुपये की मांग की। रिंकू ने पहले दो लाख रुपये दिए और बाद में वह तीन लाख और मांग रही थी। इस पर रिंकू ने एसीबी को सूचना दी। रिंकू का दावा है कि उसके पास रिश्वत मांगने की रिकार्डिंग भी है।

दिल्ली से पंचकूला आई थी रिश्वत की रकम लेने
महिला के दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों में स्किल सेंटर हैं। उसके सिलसिले में उसका पंचकूला सहित हरियाणा के अन्य जिलों में आना जाना लगा रहता है। पंचकूला सेक्टर-3 में बकाया तीन लाख रुपये लेने की डील हुई। इसकी फोन रिकॉर्डिंग शिकायतकर्ता ने ब्यूरो को दी। ब्यूरो ने ट्रैप लगाया और प्लानिंग कर तीन लाख रुपये लेकर रंगे हाथ महिला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला दिल्ली से पंचकूला रिश्वत के पैसे ही लेने आई थी।
... और पढ़ें

Panchkula News: मोरनी में पकड़ी अफीम की खेती, हरियाणा रोडवेज चालक ने लगा रखे थे 1200 पौधे

हरियाणा रोडवेज का एक चालक मोरनी से 15 किमी दूर गांव थाना बडयाल में चोरी-छिपे अफीम की खेती कर रहा था। सीएम उड़न दस्ते ने गुप्त सूचना पर सोमवार दोपहर को आरोपी के खेत में छापा मारा तो इसका खुलासा हुआ। मौके पर अफीम के 1200 पौधे मिले। फिलहाल आरोपी कमल फरार है। शिकायत पर चंडीमंदिर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

सीएम उड़न दस्ते को सीआईडी ने मोरनी के पास अवैध रूप से अफीम की खेती की सूचना दी थी। जांच के बाद सोमवार दोपहर सीएम उड़न दस्ता के प्रभारी जय कुमार ने एसआई गुरमीत सिंह और मोरनी पुलिस चौकी प्रभारी कमलजीत सिंह के साथ गांव थाना बडयाल में कार्रवाई की। जांच में पता चला कि आरोपी कमल ने नवंबर 2022 में अफीम के पौधे लगाए थे, अब फसल तैयार है। पौधों में डोडे आ चुके हैं। 

मार्च के अंमित सप्ताह में इनसे अफीम निकालने की तैयारी थी। इससे पहले ही सीएम उड़न दस्ता को इसकी सूचना मिल गई। बताया जा रहा है कि आरोपी मोरनी के गांव थाना बडयाल का ही रहने वाला है। छापेमारी के बाद मौके पर ड्रग कंट्रोलर व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया गया था। प्राथमिक जांच के बाद केस को चंडीमंदिर थाने के सौंप दिया गया है।
... और पढ़ें

Panchkula News: पति बहुत परेशान करता है... रास्ते से हटा दो, बेरहम पत्नी ने ऐसे करवाई हत्या

मोरनी में अफीम की खेती।
अवैध संबंध के चलते मजदूर की हत्या करने वाले आरोपी विजेंद्र को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश करेगी। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक शिव कुमार की पत्नी ने उसे कहा कि उसका पति उसे बहुत परेशान करता है उसे रास्ते से हटा दो। इसके बाद आरोपी ने शिव कुमार को मारने की योजना बनाई।

शिव कुमार रविवार रात करीब 9 बजे अपने काम से वापस घर लौटा था। उसके बाद रात करीब साढ़े 9 बजे अपने दोस्त माधव के पास उसके कमरे में चला गया। रात करीब साढ़े 10 बजे शिव कुमार को ठेकेदार विजेंद्र ने फोन किया और कहा कि बाहर आ जाओ शराब पीते हैं। आरोपी ने सोची समझी साजिश के तहत शिव कुमार को बाहर बुलाया। इसके बाद दोनों सीआईडी मोड़ के पास बने शराब के ठेके पर पहुंचे।

विजेंद्र ने वहां से तीन पौव्वे खरीदे। इसके बाद पकौड़े पैक करवाए। वहां से दोनों इंडस्ट्रियल एरिया फेस-2 स्थित प्लाट नंबर 33 खाली में ट्रकों पीछे बैठ कर शराब पी। इसके बाद दोनों में बहस होने लगी। आरोपी ने अपने पास छिपाकर रखे तेज हथियार से शिव कुमार के पेट में वार कर दिया और उसके ऊपर बैठ गया। उसके बाद आरोपी शिव कुमार के गले, छाती, हाथ व पैर पर कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपी अपने कमरे पर चला गया।

आरोपी अनजान बनकर पहुंचा और शव की पहचान की
आरोपी सोमवार सुबह अनजान बनकर घटनास्थल पर पहुंचा था और शव की पहचान उसी ने की। उसने पुलिस को बताया कि मृतक शिव कुमार है और वह अभयपुर में रहता हैं। इसके बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसके पसीने छूटने लगे। पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल निकाली तो रात साढ़े 10 बजे उसने शिव कुमार को फोन किया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। सेक्टर-20 थाना पुलिस ने मृतक के भांजे मौलीजांगरा चंडीगढ़ निवासी राजेश गुप्ता की शिकायत पर पत्नी रानी व ठेकेदार विजेंद्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
... और पढ़ें

पंचकूला: नाइजीरियन छात्र 15.56 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार, एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने अंबाला से किया काबू

हरियाणा के पंचकूला में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने छापा मारकर 15.56 ग्राम हेरोइन सहित एक नाइजीरियन छात्र को गिरफ्तार किया है। आरोपी अंबाला के मुलाना स्थित कॉलेज में बी फॉर्मेसी कर रहा है, और वह बराड़ा में एक किराए के मकान में रहता है। आरोपी वहीं से हेरोइन सप्लाई का काम करता है।

आरोपी की पहचान नक्सु एजेजॉन (29) नाइजीरिया निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने रविवार को आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड लिया है। पुलिस आरोपी से जानकारी जुटाएगी कि वह वहां-कहां से हेरोइन लेकर आता है, और कहां-कहां सप्लाई करता है। पुलिस आरोपी के पासपोर्ट की भी जांच करेगी। टीम ने यह कार्रवाई पहले पकड़े गए एक आरोपी की निशानदेही पर की थी।

रिमांड के दौरान हुआ था खुलासा
एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम 9 फरवरी को अमरटैक्स चौक से सीआईडी लाइन की तरफ जा रही थी। उसी दौरान एक व्यक्ति पेड़ के नीचे खड़ा दिखाई दिया। सामने से पुलिस की गाड़ी को आता देखकर वह वापस रेलवे लाइन की तरफ जाने लगा। पुलिस को आरोपी पर शक हुआ।

उन्होंने तुरंत उसको काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 8.78 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। आरोपी की पहचान सूरजपाल सिंह उर्फ रोबिन जीरकपुर निवासी के रूप में हुई थी। पुलिस ने सेक्टर-20 थाने में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

इसके बाद आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान आरोपी ने बताया कि वह नक्सु एजेजॉन के पास से हेरोइन खरीदकर लाया था। उसके बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।

... और पढ़ें

हरियाणा का विवादित IPS: घर में घुसकर महिला को पीटा, नर्स से कर चुका दुर्व्यवहार, मां-बेटी पर किया था हमला

हरियाणा के आईपीएस हेमत कलसन फिर विवादों में हैं। उन्होंने नशे में एक घर में घुसकर महिला को बुरी तरह पीटा और जान से मारने की धमकी दे डाली। पिंजौर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी हेमंत कलसन के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। बता दें कि हेमंत कलसन ने पिछले साल नागरिक अस्पताल में नर्स से दुर्व्यवहार कर चुके हैं। इसके बाद दिव्यांग दुकानदार के साथ मारपीट की थी। वहीं एक पुलिसकर्मी को थाने में धमकी भी दे चुके हैं। 

पिंजौर व पंचकूला पुलिस थानों में हेमंत कलसन के खिलाफ पहले से मामले दर्ज है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भारती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे पिंजौर रत्तपुर गांव में किराये के मकान में अपने परिवार के साथ रह रही है। बुधवार की शाम करीब छह बजे वे अपने घर में थी। इसी दौरान नशे में धुत हेमंत कलसन उनके घर आया और उनसे अपने घर चलकर खाना बनाने को कहने लगा। 

शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उसने जाने से मना किया तो आरोपी ने उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। पिटाई से महिला के मुंह और नाक से खून बहने लगा। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी तो आरोपी मौके से भागते वक्त जान से मारने की धमकी दे गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके बाद वह सरकारी अस्पताल कालका पहुंची और अपना उपचार करवाया।
... और पढ़ें

Panchkula News: दसवीं की छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म, परिजनों को गोली मारने की धमकी, केस दर्ज

पंचकूला में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के साथ-साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पीड़िता को उसके पिता और भाई को गोली मारने की भी धमकी दी गई। पिंजोर पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो लोगो के खिलाफ आर्म्स एक्ट, पॉक्सो एक्ट सहित अपहरण, धमकाने आदि धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी बेटी 10वीं की छात्रा है। बीते साल अक्तूबर माह में जब उसकी बेटी पिंजौर जा रही थी, तो आरोपियों ने एक होटल में ले जाकर उसकी बेटी के साथ गलत काम किया। इसके बाद आरोपी उनके घर के बाहर चक्कर मारने लगे।

बीते साल नवंबर माह में जब उसकी बेटी घर के आगे खड़ी थी, तो गाड़ी सवार आरोपी उनके घर के बाहर चक्कर लगाता रहा। उसके बाद उसकी बेटी को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर सुखोमाजरी की तरफ ले गया। वहां उसके साथ दुष्कर्म किया।

शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने उसकी बेटी को धमकाकर कहा कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो उसके बाप और भाई को गोली मार देंगे। शिकायतकर्ता ने बताया कि इसी साल जनवरी माह में जब वह और उसकी बेटी खेत से साग तोड़ रहे थे, उस दौरान आरोपी आया और उसकी बेटी को पिस्तौल दिखाकर डराया और इशारा कर अपने पास बुलाया।

जब उसकी बेटी पास गई तो आरोपी गाड़ी में बैठाकर उसको सुखोमाजरी ले गया। उसकी बेटी को नशे का इंजेक्शन लगाकर उसे बेसुध कर दिया। आरोपी ने अपने दोस्त को बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उसकी बेटी चिल्लाई तो उसकी पिटाई की और पिस्तौल दिखाकर चुप करा दिया। अगले दिन सुबह आरोपी उसकी बेटी को सड़क पर छोड़ कर चले गए। उसकी बेटी ने उसे सारी बात बताई परंतु वे लोकलाज के भय से चुप रहे। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उसकी बेटी पेपर देने गई तो आरोपियों ने स्कूल गेट के बाहर पिस्तौल दिखाकर साथ चलने के लिए कहा।

आरोपियों ने उसकी बेटी को थप्पड़ भी मारे। फिर भी उसकी बेटी भागकर स्कूल के भीतर चली गई। शिकायतकर्ता ने पुलिस से गुहार लगाकर कहा है कि वे गरीब हैं। जिन लोगों ने उसकी बेटी के साथ गलत काम किया है, उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए। उन्हें डर है कि पुलिस को शिकायत देने के बाद आरोपी उनके साथ कुछ भी कर सकते हैं। उन्हें आरोपियों से जान का खतरा है।
... और पढ़ें

Panchkula News: जिंदगी बुझ गई... मगर जलती रही अंगीठी, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

अंगीठी जलाकर रात को सर्वेंट क्वार्टर में सो रहे एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा बच गया। हादसे का पता उस वक्त चला जब सुबह मकान मालिक ने उनको जगाने के लिए घंटी बजाई। काफी हल्ला करने के बाद जब दूसरे युवक ने उठकर दरवाजा खोला तो घटना का पता लगा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को सेक्टर-6 सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। 

मृतक की पहचान सोनीपत निवासी नेत्र के रूप में हुई है। वह सेक्टर-4 स्थित एक घर में खाना बनाने का काम करना था। गुरुवार की रात वह अपने साथी गोपाल के साथ सर्वेंट क्वार्टर में सो रहा था। जानकारी के अनुसार सेक्टर-4 के मकान नंबर-81 के सर्वेंट क्वार्टर में गोपाल और नेत्र रात को अंगीठी जलाकर अपने-अपने बेड पर सो गए थे। सुबह करीब छह बजे घर के मालिक अंकुश अग्रवाल ने घंटी बजाई तो दोनों में से कोई नहीं उठा। 

काफी देर तक कोई नहीं उठा तो घर का मालिक उनके कमरे के बाहर पहुंचा और दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई हरकत नहीं हुई। इसके बाद खिड़की खोलकर जोर-जोर से आवाज लगाई तो गोपाल उठ गया लेकिन नेत्र नहीं उठा। मौत की आशंका के चलते घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।
... और पढ़ें

Haryana News: स्वस्थ बता 44 लाख रुपये में बेच दिया बीमार घोड़ा, एक इंजेक्शन लगा दिया 'धोखा'

मारवाड़ी नस्ल के बीमार घोड़े को स्वस्थ दिखाकर उसे 44 लाख रुपये में पंचकूला के पोल्ट्री फार्म मालिक को बेचने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इस धोखाधड़ी की शिकायत रायपुररानी थाने में दर्ज करवाई है। मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। हरियाणा के पंचकूला सेक्टर-25 निवासी अजीत कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रायपुररानी के गढ़ी कोटाहा में उनका पोल्ट्री फार्म है। 

वह घोड़े की खरीद-बिक्री का भी काम करते हैं। तीन जुलाई 2022 को उन्होंने मानसा (पंजाब) निवासी हरदीप सिंह से 44 लाख रुपये में मारवाड़ी नस्ल का एक घोड़ा खरीदा था। उनको जब घोड़ा दिखाया गया था तो वह ठीक था और उन्हें बताया गया था कि अगर घोड़े के स्वास्थ्य को लेकर कोई भी शारीरिक समस्या आती है तो उसकी जिम्मेदारी उनकी होगी। इसके बाद वह घोड़े को लेकर पंचकूला आ गए लेकिन दो दिन बाद ही घोड़े को चलने में परेशानी होने लगी। इस पर उन्होंने डॉक्टर को बुलाया। डॉक्टर ने जांच की तो पता चला कि घोड़ा दो वर्ष पुरानी एक गंभीर बीमारी से ग्रसित है। शिकायतकर्ता ने इस बारे में हरदीप सिंह से संपर्क किया और उसको बीमारी के बारे में बताया लेकिन आरोपी ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। 

इंजेक्शन के प्रभाव तक स्वस्थ रहता है घोड़ा 
शिकायतकर्ता अजीत को डॉक्टर ने बताया कि घोड़े को एक इंजेक्शन लगाया गया था। जब तक इंजेक्शन का प्रभाव था तब तक घोड़ा ठीक रहता था। टीके का असर खत्म होते ही घोड़े को चलने में परेशानी होने लगी। जब दोबारा हरदीप सिंह से संपर्क किया तो उसने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि घोड़े के स्वास्थ्य को लेकर उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। 

पंचायत भी हुई लेकिन आरोपी ने पैसे नहीं लौटाए
अजीत कुमार ने बताया कि जब उन्हें घोड़े की बीमारी के बारे में पता चला तो वह अपने 40 से 50 जानकारों को साथ लेकर हरदीप के गांव पहुंचे और वहां पर पंचायत भी हुई। पंचायत ने घोड़ा वापस लेकर पैसे लौटाने का फैसला सुनाया लेकिन आजतक उन्हें पैसे वापस नहीं मिले। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपी हरियाणा के फतेहाबाद जिले के एक बाबा के साथ मिलकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करता है।
... और पढ़ें
Election
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed