लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Mahendragarh/Narnaul News ›   Tehsildar reader arrested for taking bribe in Mahendragarh

Narnaul: तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते गिरफ्तार, महेंद्रगढ़ विजिलेंस के हत्थे चढ़ा

संवाद न्यूज एजेंसी, नांगल चौधरी, महेंद्रगढ़-नारनौल (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Mon, 28 Nov 2022 04:05 PM IST
सार

महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र का मामला है। रीडर रामभरोसे ने मौके पर पूछताछ में तहसीलदार का नाम भी लिया। उसने कहा कि इस मामले में तहसीलदार अजय कुमार भी इसमें शामिल है।

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : istock

विस्तार

हरियाणा के महेंदग्रढ़ जिले के तहसील कार्यालय नांगल चौधरी में कार्यरत तहसीलदार का रीडर 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। विजिलेंस टीम ने रीडर को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में टीम तहसीलदार से पूछताछ कर रही है। विजिलेंस की टीम दोनों को नारनौल विजिलेंस कार्यालय ले आई।



बता दें कि कुछ समय पहले नांगल चौधरी निवसी संजय सैनी ने एक प्लाट खरीदा था। उस प्लाट की रजिस्ट्री करवाने के लिए वह तहसीलदार अजय कुमार से मिला था। उस समय तहसीलदार ने कहा कि यह कॉमर्शियल प्लाट है और इसकी रजिस्ट्री महंगी होगी क्योंकि इसकी स्टांप ड्यूटी अधिक होती है।


बाद में संजय सैनी ने तहसीलदार के रीडर राम भरोसे से मुलाकात की। राम भरोसे ने संजय सैनी को 20 हजार रुपये में काम करवाने का आश्वासन दे दिया था। संजय सैनी ने उससे रजिस्ट्री करवाने का समय ले लिया। उसे सोमवार का समय दिया था। संजय ने इसकी शिकायत विजिलेंस टीम नारनौल को दी। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया।

इसके बाद एक टीम गठित कर योजना के मुताबिक वहां पर रेड की। शिकायतकर्ता सैनी ने तहसील कार्यालय पहुंचकर 20 हजार रुपये रीडर राम भरोसे को दे दिए। उसने ये पैसे अपनी जेब में रख लिए। इसके बाद संजय सैनी के इशारे करते ही उसको रंगे हाथों पकड़ लिया तथा जेब से 20 हजार रुपये बरामद किए।

रीडर रामभरोसे ने मौके पर पूछताछ में तहसीलदार का नाम भी लिया। उसने कहा कि इस मामले में तहसीलदार अजय कुमार भी इसमें शामिल है। इसके बाद टीम तहसीलदार को भी पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;