कुरुक्षेत्र । लाडवा इलाके के एक पूर्व सरपंच ने किस्तों पर कार ली और उसे ड्राइवर को सौंप दी। कुछ दिन कार से चलने के बाद ड्राइवर की नियत खराब हो गई। उसने न तो मालिक को कार लौटाई और न कार की बकाया किस्तें ही भरी। कार मालिक पूर्व सरपंच ने जब इस संबंध में उससे बातचीत की तो ड्राइवर की पत्नी ने उनको बेइज्जत भी किया। एसपी से शिकायत करने के बाद भी पूर्व सरपंच को किसी तरह की राहत नहीं मिली।
जानकारी देते हुए गांव सौंटी के पूर्व सरपंच सतपाल सिंह पुत्र रणजीत सिंह ने बताया कि उसने एक फाइनेंस कंपनी से लोन कराकर एक स्विफ्ट डिजायर कार ली । इस कार पर दीपक गोयल पुत्र सुभाष चंद को ड्राइवर रख लिया था। सतपाल ने बताया कि वर्ष 2017 में उसे चोट लग गई तो उसका ड्राइवर दीपक गोयल उसे कहने लगा कि यह कार मुझे दे दो और वह इसकी बकाया किश्तें भर देगा एवं कार की कीमत के 2.5 लाख रुपये भी दे देगा। सतपाल ने बताया कि उसने कार को दीपक गोयल को दे दिया, लेकिन दो-तीन किस्तें जमा कराने के बाद दीपक ने किस्तें जमा करानी बंद कर दी, जिससे अब कार की करीब 30 किस्तें बकाया हो गई हैं। सतपाल ने बताया कि जब इस बारे में बात करने के लिए उसने दीपक गोयल के पास कॉल की तो उसने फोन अपनी पत्नी को दे दिया। सतपाल ने आरोप लगाया कि दीपक की पत्नी ने फोन पर बात करते हुए उसे कार को लेकर झूठे मामले में फंसाने की धमकी तक दे डाली। सतपाल का कहना है कि अब उसे यह डर सता रहा है कि वे उसकी गाड़ी का गलत प्रयोग करके कोई मुसीबत न खड़ी कर दें। इसे लेकर उसने 19 अप्रैल को लाडवा थाने में दीपक गोयल और उसकी पत्नी के खिलाफ शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर 30 अप्रैल को कुरुक्षेत्र में एसपी को शिकायत दी थी। सतपाल ने कहा कि इस मामले की शिकायत किए हुए एक माह से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। उसने एसपी से गुहार लगाई है कि शिकायत पर कार्रवाई करके न्याय दिलाया जाए। जांच अधिकारी रामप्रकाश ने बताया कि सतपाल सिंह की ओर से शिकायत आई हुई है। वे दूसरे पक्ष को दो बार बुला चुके हैं, लेकिन चुनाव में ड्यूटी के चलते इस मामले में देरी हुई है। शीघ्र ही दोनों पक्षों को बुलाकर मामले का निपटारा कर दिया जाएगा।