अग्रोहा। आदमपुर मार्ग पर गांव फ्रांसी के समीप ट्रैक्टर व कार की टक्कर में दंपती सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज अग्रोहा के आपातकालीन विभाग में भर्ती करवाया गया है। दो घायलों की हालात गंभीर बनी हुई है। करनाल के घरोंडा निवासी ईश्वर सिंह ने बताया कि वह पत्नी केलादेवी, मंचुरी से हैप्पी, रायपुर से रामकली व निहाल कार से गोगामेड़ी धाम दर्शन करने जा रहे थे। अग्रोहा से आदमपुर मार्ग पर फ्रांसी गांव के समीप अचानक सामने आए ट्रैक्टर से कार की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार सभी पांच लोगों के अलावा ट्रैक्टर सवार सिसवाल निवासी सुशील गंभीर रूप से घायल हो गया। मेडिकल कॉलेज अग्रोहा के सीएमओ डॉ. राकेश वत्स ने बताया कि दो घायलों की हालात गंभीर बनी हुई है।