हांसी। सिसाय बोलान में बिजली का करंट लगने से 28 वर्षीय मजदूर सोमपाल का मौत हो गई। घटना के समय वह कंपनी के लिए जगमग योजना के तहत खंभे पर चढ़कर तार बिछा रहा था। इस दौरान अधिकारियों ने लापरवाही बरतते हुए बिजली सप्लाई को पीछे से बंद नहीं करवाया था। करंट लगने पर उसे उपचार के लिए हिसार ले जाया जा रहा था, रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। हांसी पुलिस ने सोमपाल के भाई की शिकायत पर लाइन बिछाने वाली कंपनी गर्ग इलेक्ट्रिकल के मालिक, ठेकेदार, जेई, लाइनमैन और सहायक लाइनमैन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सोमपाल के भाई सोमबीर ने अपने बयान में कहा कि सिसाय बोलान गांव में जगमग योजना के तहत गर्ग इलेक्ट्रिकल कंपनी ने बिजली के तार लगाने का ठेका कुलदीप ठेकेदार को दिया हुआ है। यह काम बिजली निगम के जेई, लाइनमैन व सहायक लाइनमैन की देखरेख में चल रहा है। सोमपाल करीब 1 महीने से ठेकेदार के पास तार बदलने का काम कर रहा था। एक फरवरी को दोपहर बाद करीब साढ़े 12 बजे सिसाय बोलान गांव में लोहारी बस स्टैड के पास यह काम अपने साथी मजदूरों के साथ कर रहा था। सोमपाल काम करने के लिए खंभे पर चढ़ा हुआ था। ठेकेदार ने उसके भाई को पोल पर चढ़ने से पहले काम करने के लिए कोई भी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं करवाए।
आरोप है कि काम के दौरान लाइनमैन व सहायक लाइनमैन ने कहा था कि दोनों लाइनें जेई को कहकर बंद करवा दी है। आप काम कर सकते हैं। यह सूचना पाकर उसका भाई खंभे पर चढ़ा तो करंट लगने से वह नीचे गिर गया। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सोमबीर के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। मृतक विवाहित था और उसके तीन बच्चे हैं।